ग्राफिक एरा में कार्यशाला : छात्र-छात्राओं ने सीखी डाबू और अजरख पेंटिंग की बारीकियां
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिल्पकार दीपक तीतनवाला ने छात्र-छात्राओं को डाबू और अजरख प्रिंटिंग की बारीकियों से रूबरू कराया।
आज ग्राफिक एरा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन शिल्पकार दीपक तीतनवाला सम्बोधित कर रहे थे। उन्हांेने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक रंगाई, डाबू और अजरख प्रिंटिंग में उपयोग होने वाले सस्टेनेबल मैटिरीयल जैसे कि गेहूं का पाउडर, गोंद, काली मिट्टी और गाय के गोबर की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेस्ट बनाने और ब्लाक का उपयोग करके कपड़े पर पेंटिंग करने का प्रशिक्षण भी दिया।
कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेण्ट आफ फैशन डिजाइन ने किया। कार्यशाला में एचओडी अमृत दास, डा. ज्योति छाबड़ा, चक्षु तोमर, अंशिता अग्रवाल, लैब असिसटेण्ट रजनी नेगी व किरन और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।