श्री गुरु राम राय विवि (Sri Guru Ram Rai University) में पारंपरिक चिकित्सा और योग विषय पर यूथ20 सम्मेलन आयोजित - Mukhyadhara

श्री गुरु राम राय विवि (Sri Guru Ram Rai University) में पारंपरिक चिकित्सा और योग विषय पर यूथ20 सम्मेलन आयोजित

admin
s 1 7

श्री गुरु राम राय विवि (Sri Guru Ram Rai University) में पारंपरिक चिकित्सा और योग विषय पर यूथ20 सम्मेलन आयोजित

मुख्यधारा

यूथ 20 इवेंट्स श्रंखला के अंतर्गत ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट( एम्स) ऋषिकेश और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्कुवेशन केंद्र(आई. आई.सी.) के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक चिकित्सा और योग के माध्यम से पूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय यूथ 20 सम्मेलन का आयोजन किया गया।

s 2 3

सम्मेलन में एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार, एम्स दिल्ली के न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक जोशी ,श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज गर्ग और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के योग विभाग के डॉ.अनिल थपलियाल बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए।

यह भी पढें :श्रद्धांजलि: भारी जनसैलाब ने नम आंखों से दी कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास (Chandan Ram Das) को अंतिम विदाई। सीएम धामी ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास महाराज ने सम्मेलन के आयोजन के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की व उन्हें शुभकामनाएं दी।

सम्मेलन का शुभारंभ एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यशवीर दीवान, कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूरी, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. कुमुद सकलानी, डीन एकेडमिक मालविका कांडपाल द्वारा किया गया।

s 3 3

आईआईसी के डायरेक्टर प्रोफेसर द्वारिका प्रसाद मैठानी द्वारा सम्मेलन का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इस अवसर पर योग विभाग द्वारा सरस्वती वंदना और योग पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक  प्रोफेसर द्वारिका प्रसाद मैठाणी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पारंपरिक औषधियों का आज के समय में महत्वपूर्ण योगदान है। हम ईश्वर की रचना हैं और  ईश्वर के वरदान के तहत हमें अपने हर कार्य करने चाहिए। साथ ही हमें पारंपरिक औषधियों, श्रीअन्न को भी अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।

यह भी पढें : Badrinath dham: भगवान बदरीनाथ विशाल के कपाट विधि विधान के साथ खुले, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

कार्यक्रम के प्रथम वक्ता डॉ संतोष कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ 20उनका दिन है उन्हें मन, मस्तिष्क और शरीर के संतुलन को बनाए रखना चाहिए, जिससे उनके कार्य आसानी से हो सके।
इस अवसर पर डॉ पंकज गर्ग ने उपस्थित युवाओं को कैंसर के कारण, कैंसर के प्रभाव और कैंसर से बचाव पर रचनात्मक तरीके से जागरूक किया। उन्होंने कैंसर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि यह किस प्रकार देश में भयावह रूप ले चुका है और उन्होंने युवाओं को बताया कि वह किस प्रकार से इससे बच सकते हैं।
इस मौके पर आईआईटी के प्रोफेसर डॉ दीपक जोशी ने मानसिक योग पर प्रकाश डाला। उन्होंने  बताया कि शरीर को किस प्रकार विभिन्न प्रकार के डिसऑर्डर से बचाया जा सकता है। अपनी न्यूरोलॉजी को कैसे समझा जा सकता है, इस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला।
युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ अनिल  थपलियाल ने  प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को प्रकृति प्रदत उपहारों से स्वास्थ्य लाभ लेने की प्रेरणा की मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान का अभ्यास  करवाया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड से बड़ी दु:खद खबर: मंत्री चंदन रामदास (Chandan Ramdas) का निधन, 3 दिनों का राजकीय शोक

सम्मेलन का संचालन स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस की छात्रा वंशिका, क्राति, सुषमा और प्रियंका ने किया।
सम्मेलन के प्रमुख समन्वयक डॉ पंकज चमोली रहे।
 सम्मेलन में प्रोफेसर द्वारिका प्रसाद मैठानी के साथ ही डॉक्टर कुमुद सकलानी, डॉक्टर मालविका कांडपाल, डॉक्टर संतोष सिंह , डॉक्टर पंकज गर्ग, डॉक्टर कंचन जोशी, डॉक्टर अनिल थपलियाल, डॉक्टर सविता पाटिल के साथ सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढें : सहयोगी मंत्री के निधन पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों ने जताया गहरा दुख, बोले: हमेशा खलती रहेगी चन्दन राम दास (Chandan Ram Dass) की कमी

Next Post

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पल-पल मौसम खराब होने के चलते श्रद्धालुओं से DM ने की अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पल-पल मौसम खराब होने के चलते श्रद्धालुओं से DM ने की अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से […]
kedar 1 1

यह भी पढ़े