Header banner

Bobby Kataria : देहरादून पुलिस इंतजार करती रही, यूट्यूबर बॉबी कटारिया दिल्ली से जमानत के बाद हुआ फरार

admin
IMG 20221006 WA0021

देहरादून पुलिस इंतजार करती रही, यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) दिल्ली से जमानत के बाद हुआ फरार

मुख्यधारा

देहरादून में बीच सड़क पर शराब पीने और प्लेन के अंदर स्मोकिंग करने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) ने पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। बॉबी कटारिया पर फ्लाइट में सिगरेट पीने का मुकदमा दर्ज है।

इसके अलावा देहरादून पुलिस ने कटारिया पर 25 हजार का इनामी तक घोषित किया है। यूट्यूबर बॉबी कटारिया(Bobby Kataria) की आज देहरादून कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन बॉबी कटारिया दून पुलिस को चकमा देने में फिर कामयाब हो गया।

देहरादून कोर्ट से दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ। दून पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही।

उधर बॉबी कटारिया(Bobby Kataria) पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया। ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है।

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक अब बॉबी कटारिया(Bobby Kataria) के खिलाफ 82 और 83 कार्रवाई के तहत कुर्की की कार्रवाई सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता दिख रहा था।

इस मामले में डीजीपी के आदेश पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। बीती 23 अगस्त को बॉबी कटारिया ने देहरादून सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दाखिल की, लेकिन वो कोर्ट पेश नहीं हुआ, जबकि, सुबह से ही पुलिस, एसओजी समेत इंटेलिजेंस की टीमें उसे दबोचने के लिए टकटकी लगाकर मुस्तैदी से खड़ी रही, लेकिन बॉबी कटारिया के न पहुंचने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

बता दें कि यह वीडियो उसने 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर फिल्माया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी। पिछले दिनों पुलिस ने गैर जमानती वारंट हासिल कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया, लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गया।

इसके बाद कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी कर दिए थे। 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे।

 

यह भी पढें : Weather alert : भारी वर्षा की चेतावनी देख 7 अक्टूबर को इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

 

यह भी पढें : दु:खद Dhumakote Bus Accident : अपनों के लौटने के इंतजार में पथरा गई आंखें, आज शाम तक 32 बरातियों के शव बरामद। 19 घायलों का रेस्क्यू

 

यह भी पढें : वीडियो : आखिरकार भाजपा नेता के रिजॉर्ट में चल ही गया बुलडोजर

Next Post

भारी वर्षा का अलर्ट (Weather alert): 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के इतने जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित, पढें अपने जिले का आदेश

भारी वर्षा के अलर्ट (Weather alert) से जिला प्रशासन सतर्क इन जिलों के स्कूलों में 7 अक्टूबर को अवकाश घोषित देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा सात अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Weather alert) के […]
1665068664419

यह भी पढ़े