सितारगंज में हुआ हादसा (Sitarganj Accident) : उत्तराखंड में स्कूली बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, कई छात्राएं घायल, सीएम धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश - Mukhyadhara

सितारगंज में हुआ हादसा (Sitarganj Accident) : उत्तराखंड में स्कूली बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, कई छात्राएं घायल, सीएम धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

admin
IMG 20221114 WA0025

सितारगंज में हुआ हादसा(Sitarganj Accident) : उत्तराखंड में स्कूली बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, कई छात्राएं घायल, सीएम धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

सितारगंज/मुख्यधारा

सोमवार शाम को उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक स्कूली बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई है, जिसमें एक छात्रा और एक महिला शामिल है। ‌हादसे में 20 से ज्यादा छात्राएं घायल भी हुईं हैं। ट्रक की टक्कर के बाद बस पलट गई। ‌बाल दिवस पर यह स्कूली छात्राएं बस से नानकमत्ता घूम कर वापस लौट रहे थे।

सितारगंज के पास और बस और ट्रक की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच घायल छात्राओं काे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला और एक छात्रा की मौत हुई है। हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे घायल हो गए।

नानकमत्ता से लौटते समय बस की एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान बस में सवार छात्रा ज्योत्सना निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुभाष कॉलोनी किच्छा और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बस में सात शिक्षक समेत 58 लोग सवार थे।

IMG 20221114 WA0026

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निशुल्क  इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IMG 20221114 WA0027

 

यह भी पढें : Video : मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) का गाया ये उत्तराखंडी लोकगीत जो भी सुन रहा, हो रहा मंत्रमुग्ध। सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून हवाई अड्डा (Dehradun airport) विस्तारीकरण का पुरजोर विरोध, टिहरी बांध विस्थापितों सहित जौलीग्रांट क्षेत्रवासियों ने जताया कड़ा आक्रोश

 

यह भी पढ़ें : …जब बिना क़ाफ़िले के पिथौरागढ़ में अचानक स्कूली बच्चों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami), बच्चों के खिले चेहरे

Next Post

ब्रेकिंग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने की संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति, जानिए इन नेताओं को मिली यहां की जिम्मेदारी

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की  नियुक्ति कर दी है।  इस संबंध में आज प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी के द्वारा इन पदाधिकारियों की […]

यह भी पढ़े