आंगनबाड़ी केंद्रों व आस-पास सफाई पर रखें विशेष ध्यान। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए निर्देश  - Mukhyadhara

आंगनबाड़ी केंद्रों व आस-पास सफाई पर रखें विशेष ध्यान। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए निर्देश 

admin
IMG 20200923 WA0018

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

जिलाधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों व उनके आस-पास की सफाई की गई। जिसमें स्थानीय लोगों एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा भी सहयोग किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाना है। इसी के तहत आज आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह की गतिविधियों के चलते गाँवों के जल स्रोतों की सफाई तथा गर्भवती, धात्री तथा बच्चों की डायरिया संबंधित काउंसिलिंग इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

IMG 20200923 WA0019

उन्होंने बताया कि इस मौसम में छोटे बच्चों को डायरिया शीघ्र हो जाता है, जिसको लेकर अभिभावकों से चर्चा की गयी तथा बच्चे को दस्त होने पर घरेलू उपचार के रूप में नमक व चीनी का घोल बनाने की विधि बताई गयी। साथ ही इसकी समस्या बढ़ने पर तुरंत चिकित्सक से उपचार करने, धात्री माताओं को स्तनपान बंद न करने के संबंध में परामर्श दिया गया।

इस दौरान जनपद के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र गडमिल, बेडाखाल, मरोड़ा, धारकोट, सिल्ला बामण गांव, झटगड़, कुरझण, जोन्दला प्रथम व जोन्दला द्वितीय, जरम्वाड़, विजराकोट, नागजगई, डुंग्री, क्यूड़ी मलांस, घोड़स्याल, छिनका, सणगू, रामपुर आदि केंद्रों में गतिविधियां संचालित की गई।

Next Post

एकता में रहकर ही रखे जा सकते हैं कर्मचारियों के हित सुरक्षित

विकास भवन रुद्रप्रयाग में आयोजित हुई उत्तराखंड कर्मचारी एकता मंच की बैठक सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे आज चमोली से रुद्रप्रयाग पहुंचे। रुद्रप्रयाग कर्मचारी एकता मंच के मुख्य संयोजक मानवीरेंद्र बर्त्वाल, सह संयोजक […]
20200923 204112 1

यह भी पढ़े