उत्तराखंड : कल सुबह सात से दोपहर एक बजे तक खुलह रहेगी सब्जी-राशन की दुकानें - Mukhyadhara

उत्तराखंड : कल सुबह सात से दोपहर एक बजे तक खुलह रहेगी सब्जी-राशन की दुकानें

admin
ration

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार सायं समीक्षा करते हुए कहा कि शुक्रवार को सुबह सात से दोपहर एक बजे तक बाजार जरूरी सामान लेने के लिए खुला रहेगा। हालांकि चौपहिया वाहन पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। दोपहिया वाहनों पर एक व्यक्ति को बैठने की छूट दी गई है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार सायं लॉकडाउन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आलाधिकारियों के साथ बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव नितेश झा, अमित नेगी और सुशील कुमार मौजूद रहे।
शुक्रवार को सब्जी ठेलियां गलियों में जाने, दूध की सप्लाई रहने, चौपहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध, फूड प्रोसेसिंग वाली फैक्टरियां काम करती रहेंगी, छोटी आटा चक्कियां खुली रहने के साथ ही थोक राशन सप्लाई भी पूरे दिन की जा सकेंगी।

Next Post

मजदूरों की इस मजबूरी पर तो कोरोना को भी तरस आ जाए

देहरादून। महामारी से निपटने में हमारा हेल्थ सिस्टम अपने संसाधनों के बलबूते कितने दिन टिकता है पता नहीं, लेकिन मजदूर मुश्किल वक्त में परिवार सहित भूख-प्यासा सैकड़़ों किलोमीटर पैदल चलने की हिम्मत रखता है। आज सबको पता चल गया। सरकार विदेशों […]
FB IMG 1585274418104

यह भी पढ़े