Header banner

Big Breaking : चुनाव से पूर्व सरकार ने इन 13 आईएएस अधिकारियों को दी सभी 13 जनपदों में अहम जिम्मेदारी

admin
प्रदेश के सभी 13 जनपदों में विकास कार्यों की समीक्षा एवं शासन तथा जनपद के मध्य यथाआवश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत कार्यालय आदेश संख्या 1004 / 185 / रा.यो.आ./ प्रभा. सचि.- जनपद / 2016 दिनांक 26 अगस्त, 2021 को अवक्रमित करते हुए प्रमुख सचिव / सचिव/सचिव (प्रभारी) को निम्नानुसार जनपद प्रभारी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है :-
Screenshot 20211122 191112 Gallery
यह अपेक्षा की जाती है कि सभी जनपद प्रभारीगण अपने-अपने जनपद के सतत् सम्पर्क में रहेंगे, नियमित रूप से जिले का भ्रमण करेंगे तथा जनपद की विशिष्ट समस्याओं से शासन को अवगत करायेंगे।
इसके अतिरिक्त शासन से निर्देश प्राप्त होने पर जनपद में होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों में करेंगे। इन आदेशों का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाय।
Next Post

उत्तराखंड: आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

देहरादून/मुख्यधारा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट बैठक में  कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में उत्तराखंड की नई खेल […]

यह भी पढ़े