Header banner

17वीं वंदे भारत : पूर्वोत्तर के राज्य असम को आज मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन (1st Vande Bharat train), पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

admin
t 1 2

17वीं वंदे भारत : पूर्वोत्तर के राज्य असम को आज मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन (1st Vande Bharat train), पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

मुख्यधारा डेस्क

उत्तराखंड के बाद आज पूर्वोत्तर के राज्य असम को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। यह देश की 17वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। ‌प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्वोत्तर के सबसे अहम राज्य माने जाने वाले असम को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढें : ऐतिहासिक क्षण: नए संसद भवन (New Parliament House) का पीएम मोदी ने किया उदघाटन, सेंगोल स्थापित किया गया, विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार

पीएमओ ने कहा कि अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के लोगों को गति और आराम के साथ यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी‌ और इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली यह ट्रेन दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी। वंदे भारत यात्रा को 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि वर्तमान सबसे तेज ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: नए संसद भवन में धरना देने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, कई हिरासत में, वीडियो (Clash between police and wrestlers)

भारतीय रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, गुवाहाटी न्यूजलपाई गुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी. सफर के दौरान ट्रेन कामाख्या, न्यू बोंगईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुर द्वार और न्यू कूचविहार स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी। ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं जिनमें 7 एसी चेयर कार और एक एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 530 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होगी और यह इस क्षेत्र की सबसे तेज ट्रेन होगी और इससे आईटी पेशेवरों, कारोबारियों, छात्रों और पर्यटकों को फायदा होगा। इससे यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के साथ प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढें : पुरोला: नाम बदलकर नाबालिग लड़की (Minor girl) को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

 

Next Post

मेयर से लगाई खांड गांव (Khand Village) को नगर निगम में शामिल करने की गुहार

मेयर से लगाई खांड गांव (Khand Village) को नगर निगम में शामिल करने की गुहार महापौर ने दिया सकरात्मक कारवाई का आश्वासन बोर्ड में प्रस्ताव है पारित, निर्णय ले शासन: महापौर ऋषिकेश/मुख्यधारा खांड गांव को ऋषिकेश नगर निगम में शामिल […]
r 1 17

यह भी पढ़े