10 से चार बजे तक खुलेंगे सरकारी ऑफिस। लंबे समय बाद जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी
समूह ग व घ के पचास फीसदी कर्मचारी ही जाएंगे कार्यालय
देहरादून। चार मई यानि सोमवार से सभी सरकारी कार्यालोंं के ताले खुल जाएंगे। शासन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को सरकारी कार्यालय खोलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। निर्देश के अनुसार कोरोना की दृष्टि से वर्गीकृत सभी जोन में पूर्वाहन दस से सायं चार बजे तक कार्यालय खोले जाएंगे।
सचिवालय के लिये साढ़े नौ से सायं चार बजे तक का समय निर्धरित किया गया है। कार्यालय में समूह क एवं ख के अधिकारी शत प्रतिशत तथा ग एवं घ श्रेणी के कार्मिकों की उपस्थिति पचास फीसदी तक सीमित रहेगी। शिक्षण संस्थाएं बंद रहने की दशा में नितांत आवश्यकता पडऩे पर शिक्षकों व अन्य स्टाफ को बुलाया जा सकता है।
कार्यालय में सोशल डिस्टेंस्टिंग का पूरा ध्यान रखना होगा तथा अनावश्यक आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। कार्यालय में पेयजल की शुद्धता का ध्यान रखने तथा समूह में भोजन आदि नहीं किया जाएगा। कार्मिकों को परिचय पत्र साथ रखने की भी सलाह दी गई है, ताकि चौकिंग के दौरान अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।
खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत वाले कार्मिकों को कार्यालय नहीं बुलाया जाएगा। गर्भवती और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे होने पर महिला कार्मिकों को अपरिहार्य स्थिति में ही कार्यालय बुलाया जा सकता है। कार्यालय में खुले और बाहर से मंगाए खाने का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करने को कहा गया है। पचपन से अधिक उम्र व अन्य संक्रामक रोग से ग्रसित कार्मिकों को भी राहत दी गई है। कार्यालय में पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि का सेवन भी प्रतिबंधित किया गया है।