ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव के बीच हरिद्वार से दु:खद खबर। यहां जहरीली शराब पीने से चली गई 7 लोगों की जान, प्रशासन में हड़कंप (Drinking poisonous liquors) - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: पंचायत चुनाव के बीच हरिद्वार से दु:खद खबर। यहां जहरीली शराब पीने से चली गई 7 लोगों की जान, प्रशासन में हड़कंप (Drinking poisonous liquors)

admin
Screenshot 20220910 132258 Gallery

हरिद्वार/मुख्यधारा

हरिद्वार जनपद से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जहरीली शराब (Drinking poisonous liquors) पीने से सात लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत शिवगढ गांव तेलीवाला फूलगढ में जहरीली शराब (Drinking poisonous liquors) पीने से सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फूलगढ एवं शिवगढ के 5 ग्रामीणों की मौत घर पर हुई, जबकि 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि हरिद्वार में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गतिमान हैं। इस चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा शराब पिलाई जा रही है। चुनाव के नशे में डूबे लोगों द्वारा शराब की गुणवत्ता का भी खयाल नहीं रखा जा रहा है। यही कारण है कि जहरीली शराब पीने से यहां सात लोगों की अकाल मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन गाँव में पहुंच गया है और सूचनाओं के आधार पर जिन-जिन प्रत्याशियों द्वारा शराब पिलाई जा रही है, उनके घरों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

घटना की सूचना पर एसएसपी हरिद्वार डा. योगेंद्र सिंह रावत भी गांव में पहुंचे और जानकारी जुटाई। उन्होंने आरोपियों को दबोचने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब कहां से आई और किसने बांटी, इसकी पड़ताल की जा रही है।

मृतक के नाम

  1. बिरम सिंह (54 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,
  2. राजू ( 46) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,
  3. अमरपाल (34) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,
  4. अरुण 30 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,
  5. मनोज 31 निवासी शिवगढ़
  6. तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ
  7. इश्मपाल 34 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 5 परीक्षाएं की रद्द, कैबिनेट बैठक में 18 महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए पारित। भर्तियों को लेकर सीएम धामी ने बोली ये बड़ी बात

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग : ये रहे धामी सरकार के कैबिनेट (Cabinet) बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

 

यह भी पढें : उत्तराखंड से बड़ी खबर : UKSSSC में चल रही 7 हजार पदों की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित

Next Post

Disaster video : धारचूला क्षेत्र में दिखा आपदा का कहर। काली नदी किनारे बसे घर नदी में समाए, कई घरों में मलबा घुसने से भारी नुकसान

पिथौरागढ़/मुख्यधारा मानसून के अंतिम दिनों में भारी बारिश (Disaster) ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में खूब कहर बरपाया। गत देर रात्रि हुई भारी बारिश और नेपाल क्षेत्र की ओर बादल फटने से काली नदी उफान पर आ गई। […]
1662806627545 1

यह भी पढ़े