Header banner

हंस फाउंडेशन के नेत्र जांच शिविर में 50 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, किनसुर प्रधान Deepchand Shah की माता की पुण्यतिथि पर किया गया आयोजित

admin
IMG 20240924 WA0048
  • नेत्र जांच शिविर में 50 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
  • किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह (Deepchand Shah)  की माता की पुण्यतिथि पर हंस फाउंडेशन ने लगाया कैंप

द्वारीखाल/मुख्यधारा

पौड़ी गढ़वाल, द्वारीखाल ब्लॉक की किनसुर ग्रामसभा के प्रधान Deepchand Shah की माता स्व. संपत्ति देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आज हंस फाउंडेशन के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर 50 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

20240924 115620

प्रधान दीपचन्द शाह ने बताया कि आज 24 सितंबर को अपनी माताजी स्व० संपत्ति देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में हंस फाउंडेशन के सहयोग से इंटर कालेज किनसुर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। हैल्थ कैंप में ग्राम बागी, किनसुर, तैड़ी, पोगठा, मैठाणा, कांडी, दाबड, कुठार आदि कई गांवों के 50 से अधिक ग्रामीणों ने अपनी आंखों का उपचार कराया।

IMG 20240924 WA0036 IMG 20240924 WA0034 IMG 20240924 WA0022 IMG 20240924 WA0011 IMG 20240924 WA0013

प्रधान नेे बताया कि मैंने और मेरे बड़े भाई श्री मामचन्द शाह ने संकल्प लिया था कि हर वर्ष ‘मां’ की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर अपने क्षेत्रवासियों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने का प्रयास करेंगे। इसके लिए हंस फाउंडेशन ने सहयोग करते हुए उनकी किनसुर ग्रामसभा में आज हैल्थ कैंप लगाया।

नेत्र जांच शिविर में आज विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आंखों से संबंधित मरीजों की जांच की। शिविर में नि:शुल्क परामर्श, जांच, दवाईयां एवं चश्मे वितरित किए गए। इसके अलावा 17 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए भी चिन्हित किया गया है। इन सभी मरीजों का हंस फाउंडेशन के सतपुली हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

प्रधान दीपचन्द शाह ने उनकी ग्रामसभा किनसुर में हैल्थ कैंप लगाने के लिए हंस फाउंडेशन की करुणामयी माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के साथ ही शिविर प्रबंधक मनीष बिष्ट एवं कैंप में आए चिकित्सकों की टीम ऑप्टम राजदीप नेगी, बालम सिंह भंडारी आदि का बहुत आभार व्यक्त किया है।

IMG 20240924 WA0042 IMG 20240924 WA0044

IMG 20240924 WA0043

1

Next Post

दहशत: गुलदार के भय से (Guldar's terror) पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल व कल्जीखाल ब्लॉक के इन स्कूलों में 25-26 सितम्बर को अवकाश घोषित 

दहशत: गुलदार के भय (Guldar’s terror) से पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल व कल्जीखाल ब्लॉक के इन स्कूलों में 25-26 सितम्बर को अवकाश घोषित  पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा गुलदार के भय (Guldar’s terror) से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए […]
Screenshot 20240925 084751 Gallery

यह भी पढ़े