रुद्रप्रयाग। संपूर्ण प्रदेशवासी प्राकृतिक आपदा का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में रुद्रप्रयाग जनपदवासी भी इस आपदा से अछूते नहीं हैं। पिछले कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रवासियों ने भारी मुसीबतें झेली और कई गांवों और लोगों के सम्मुख संकट खड़ा हो गया है। विपदा की इस घड़ी में जनपद रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने ऊखीमठ विकासखण्ड के उषाड़ा गांव में भारी वर्षा से हो रहे भू धंसाव व भूस्खलन का मौका मुआयना किया और संकट में जीने को मजबूर ग्रामीणों का हाल जाना।
इस दौरान अमरदेई शाह ने कहा कि प्रभावितों के साथ वह अन्याय नहीं होने देंगी। इसके लिए शासन से प्रभवितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
भूगर्भ सर्वेक्षण के बाद शासन से प्रभावितों के विस्थापित करने पर विचार किया जाएगा। मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख ऊखीमठ शैलेंद्र कोटवाल, जनप्रतिनिधिगण व स्थानीय क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: दु:खद खबर : बुलेट समेत दो भाई नदी के रपटे में बहे/आईटीबीपी के जवान की मौत, एक जख्मी
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले