Weather alert : देहरादून समेत कई जिलों में आज और कल बारिश और ओलावृष्टि का जारी किया येलो अलर्ट
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में आज और कल कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में देहरादून सहित कई क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिल रही है लेकिन सर्द हवाएं चलने से हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है।
शनिवार और रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से मैदानों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट भी आ सकती है।दिल्ली से देहरादून हवाई अड्डे पर आने वाली एक उड़ान भी शुक्रवार को कोहरे के कारण दिल्ली से ही रद्द हो गई, जबकि पांच अन्य उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से एयरपोर्ट पहुंची।
वहीं लखनऊ से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को निर्धारित समय से देरी से पहुंची। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण रेल और हवाई सफर पर भी असर पड़ रहा है। यहां तक कि कोहरे के कारण बस सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून में बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार के तापमान की बात करें तो देहरादून में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। इसके चलते दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री की कमी के साथ 16.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री इजाफे के साथ 9.1 डिग्री रहा।
वहीं हिमाचल प्रदेश में आज रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 48 घंटे तक पहाड़ों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 11 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर भागों में इससे बादल बरस सकते हैं, जबकि 12 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर जरूर रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।