गांव के लोगों की सेवा करना मेरा परम धर्म: पर्यावरणविद् Dr. Soni - Mukhyadhara

गांव के लोगों की सेवा करना मेरा परम धर्म: पर्यावरणविद् Dr. Soni

admin
IMG 20221122 WA0007

देहरादून/मुख्यधारा

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए ग्राम पंचायत हटवालगांव में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी (Dr. Soni) के सौजन्य से देहरादून के श्री आई केयर हास्पिटल द्वारा नेत्र, मोतियाबिंद एवं वाह्यरोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जनरल फिजिसियन रह चुके सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. जोशी व नेत्र विशेषज्ञ डॉ सीमा एवं उनकी टीम थी।

शिविर के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनीता देवी हटवाल, विशिष्ट अतिथि नारायण प्रसाद सुयाल, अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र ब्लाक समन्वय जौनपुर अनिल हटवाल ने किया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया जिसमें एक सौ पचास लोगो ने अपना नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

IMG 20221122 WA0006

वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मेरा जीवन गांव का हैं और गांव में रेहरह हूं गांव में कितनी भौगोलिक विषमताएं हैं उसे में भलीभांति जानता हूँ इस धरती में मेरा आना तभी सार्थक होगा जब मैं मानव सेवा कर पाऊ उसे में निभा रहा हूँ यही मेरा सच्ची सेवा व धर्म हैं।

जनरल फिजिसियन डॉ जेपी जोशी कहते हैं गांव के लोगो के बीच में जाकर पता चलता है कि वे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। अधिकतर में खून, बिटामिन, कैल्सियम की कमी तथा घुटने, कमरदर्द की समस्या देखने मे आ रही हैं उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया गया है।

डॉ सीमा कहती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में काम अधिक होने के कारण लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नही हैं अधिकतर के आँखों मे मोतियाबिंद की समस्या देखने को मिली हैं जो हमने आँखों की जांच व दवाइयां दी हैं जिनकी जटिल समस्या है उन्हें उचित परामर्श दिया गया है।

अनिल हटवाल ने ग्रामीणों से ऐसे शिविरों का लाभ लेने की अपील की वहीं नारायण प्रसाद सुयाल ने लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा।

कार्यक्रम में मनोज रावत, हिमांशु, गणेश कुखशाल, इंद्रसिंह, खेमसिंह, हुकुम सिंह हटवाल, गिरीश कोठियाल, बचन सिंह, रोहित, पंचम हटवाल, चंखी देवी, बिजला देवी, जौनतारी देवी, निर्मला, कृष्णा, पिंकी, राधिका, लक्ष्मी, शालू, रजनी, सोनी आदि थे।

Next Post

राज्यपाल कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के छत्रपति शिवाजी पर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति

तीन दिनों से हो रहा विरोध : राज्यपाल कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के छत्रपति शिवाजी पर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति मुख्यधारा न्यूज़ डेस्क महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) अपने विवादों की वजह […]
IMG 20221122 WA0014

यह भी पढ़े