भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फिलहाल नहीं होगा चुनाव, अभी और करना होगा इंतजार, जेपी नड्डा बने रहेंगे पद पर

admin
m 1 13

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फिलहाल नहीं होगा चुनाव, अभी और करना होगा इंतजार, जेपी नड्डा बने रहेंगे पद पर

मुख्यधारा डेस्क

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार अभी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद का चुनाव करवाने के मूड में नहीं है। पाकिस्तान के साथ तनातनी के बीच भाजपा में नई पार्टी अध्यक्ष के चुनाव माहौल भी नहीं बन पा रहा है। 10 दिन पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह और बी एल संतोष जैसे पार्टी और आरएसएस के बड़े नेता शामिल हुए।

इस बैठक में पार्टी के संगठन में बदलाव और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी मंथन हुआ। बैठक के बाद लगने लगा था कि बीजेपी जल्द ही नए अध्यक्ष के नाम का एलान करने जा रही है। लेकिन पिछले मंगलवार 22अप्रैल को कश्मीर के आतंकी हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को टालने का फैसला लिया है।

पार्टी की शीर्ष इकाई ने यह निर्णय देश में मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है। इससे साफ है कि वर्तमान अध्यक्ष जेपी। नड्डा फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। बीजेपी मई महीने में नया अध्यक्ष चुनने की योजना बना रही थी लेकिन अब पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : आक्रोश : सिंगटाली पुल का संकल्प-जन आंदोलन में उमड़ा जन सैलाब

नड्डा वर्ष 2019 से अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और उनका कार्यकाल पहले भी बढ़ाया गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुई तनाव की परिस्थितियों में बीजेपी संगठन के चुनाव को टाला गया है। बीजेपी अभी केंद्र की सरकार में है और पार्टी की कोशिश इस मुद्दे को अच्छे से सुलझाने की है।

बता दें कि बीजेपी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तब तक नहीं हो सकता, जब तक आधे से ज्यादा राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे न हो जाएं। अभी तक 14 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं और बाकी राज्यों में प्रक्रिया चल रही है। जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले ही बढ़ाया जा चुका है, और वह फिलहाल अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

सियासी गलियारों में जेपी नड्डा के बाद बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इसकी खूब चर्चा हो रही है। पिछले 6 महीने में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा मीडिया में हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : “मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के नेतृत्व में सिंगटाली पुल निर्माण हेतु 27 अप्रैल को ऐतिहासिक जन-आंदोलन”

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था, लेकिन अप्रैल आधा बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है। जेपी नड्डा जनवरी, 2020 से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। पार्टी संविधान के मुताबिक उनका कार्यकाल जनवरी, 2023 में खत्म हो गया, लेकिन लोकसभा चुनाव समेत कई बड़े चुनावों के मद्देनजर उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े