नीरज कंडारी/पोखरी चमोली
प्रधानमंत्री पशु सुरक्षा (एफएमडीसी) कार्यक्रम के तहत आज पशुपालन विभाग के द्वारा पोखरी ब्लाक के गुनियाला गाँव से शुरुआत की गई।
आपको बता दें यह कार्यक्रम पूरे भारत में प्रधानमंत्री पशु सुरक्षा, जिसमें पशुओं पर बिमारियों से बचाने हेतु टीकाकरण करना, साथ ही पशुओं को टेगिंग करके चिन्हित करना है।
विभाग का कहना है कि पशुओं में सबसे खतरनाक बीमारी, जो फैली है, वह है- खुरपक्का। यह खुरपका रोग अन्य पशुओं में भी फैलता है, जिससे उनके पैर में कीड़े भी पड़ते हैं। इसके लिए हर पशु पर टीका लगाया जाएगा। साथ ही दूधारू पशुओं पर भी टीकाकरण करके उनसे दूध की मात्रा भी बढ़ाई जा सकेगी।
आज पशुपालन विभाग के द्वारा पोखरी के गुनियाला में गाय, भैंस, बैलों पर टेगिंग भी लगाई गई।