टिहरी में उपवास रखकर विभिन्न संगठनों ने की पत्रकार सेमवाल की रिहाई की मांग
उत्तराखंड के दिग्गज पत्रकार एवं पर्वतजन न्यूज़ पोर्टल के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल को फर्जी मुकदमे में फंसाकर गिरफ्तार किए जाने के विरोध में टिहरी जिला मुख्यालय में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगोंं ने सामुहिक उपवास रखकर उन्हें शीघ्र रिहा करने की मांग की है। सेमवाल को उनके घर से गत २२ नवंबर २०१९ को सहसपुर पुलिस पूछताछ के बहाने थाने ले गई थी, जहां से उन्हें विकासनगर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उन्हें आज २५ दिन हो चुके हैं।
जनता की आवाज को निर्भीकता और निडरता से उठाने वाले इस कमल के योद्धा शिव प्रसाद सेमवाल की शीघ्र रिहाई एवं उन पर लगाए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को टिहरी के तमाम सामाजिक व राजनीतिक संगठन, प्रबुद्ध, वरिष्ठ नागरिकगणों ने जिला मुख्यालय में सामुहिक उपवास रखा। इस मौके पर वक्ताओं का कहना था कि एक पत्रकार को जनहित के मुद्दे उठाने व सरकार व नौकरशाहों के घपले-घोटालों का पर्दाफाश करने पर ईनाम के रूप में सलाखों के पीछे भेज दिया उत्तराखंड की आम जनता कभी माफ नहीं करेगी।