रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा
डीजल-पेट्रोल व अन्य वस्तुओं के आसमान छूते दामों के विरोध में केदारनाथ विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने अगस्त्यमुनि में धरना दिया और प्रदर्शन किया।
इस दौरान विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार होश में आओ, प्रदेश सरकार होश में आओ, प्रेट्रोल डीजल के दाम कम करो, गरीबों पर जुल्म करना बंद करो, महंगाई की मार से गरीबों को बचाओ व केंद्र सरकार होश में आओ जैसे नारे लगाकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शन करने वाले सभी अगस्त्यमुनि पेट्रोल के समक्ष ही धरना पर बैठ गए।
वीडियो :
इस मौके पर विधायक मनोज रावत ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के राज में महंगाई की मार से आम जन की कमर टूट गई है। स्थिति यह है कि सरसों का तेल भी दो सौ प्रति किलो को पार कर गया है। यही नहीं सौ रुपए लीटर पर पेट्रोल पहुुंच गया है और डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।
श्री रावत ने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार को चाहिए था कि वह गरीब जनता को वस्तुओं में कुछ रियासत देती, नहीं तो कम से कम दामों को ही आम जन की पकड़ में रहने देती। उन्होंने बताया कि जिस तरह से रोजाना महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है, उससे आने वाले समय में गरीब लोगों को दो समय का भरपेट खाना जुटाना भी मुश्किल हो सकता है।