देहरादून/मुख्यधारा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर प्रदेश सरकार ने राजकीय कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
आज शाम को संयुक्त सचिव कवींद्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा है कि 13 जून को पूरे प्रदेश में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे तथा जिस जिले में अंतिम संस्कार होगा, उस दिन वहां प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे।
आदेश के अनुसार 13 जून को राज्य की राजधानी में तथा जिस जिले में अंतिम संस्कार होगा, उस दिन उस जिले में झण्डे झुकाए जाएंगे।
यदि अंत्येष्टि संस्कार उत्तराखंड में होता है तो पुलिस सम्मान के साथ होगा।
उक्त आदेश 13 जून की शाम को जारी किया गया है, जबकि आज रविवार है। अब आदेश में लिखा गया है कि 13 तारीख को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, इसमें असमंजस है, क्योंकि हृदयेश का अंतिम संस्कार 14 जून को होगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कंप्यूटर त्रुटिवश 14 जून की जगह शायद 13 जून हो गया होगा।
पढ़ें आदेश :-
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : एक बार फिर स्थगित हुई स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा
यह भी पढें : Corona Update : आज 263 नए मरीज व 733 मरीज हुए स्वस्थ
यह भी पढें : हरीश रावत बोले : इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों को हमेशा बहुत याद आएंगी
यह भी पढें : Big braking : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का आकस्मिक निधन। शोक की लहर
यह भी पढें : इंदिरा हृदयेश के निधन से प्रदेश को हुई अपूरणीय क्षति : कुंजवाल