Header banner

सिलोगी बड़ेथखाल सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दिया जाए 10-10 लाख मुआवजा : राणा 

admin
PicsArt 06 19 10.26.12

द्वारीखाल/मुख्यधारा

सिलोगी बड़ेथखाल के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की है। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं।

द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने बीते 16 जून की रात्रि सिलोगी बड़ेथखाल में मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा साथियों के निधन पर बहुत आहत हुए। उन्होंने सीएम से मृतकों के परिजनों को 10-10 आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी और सीएमओ से मांग की गई कि मृतकों का पोस्टमार्टम चैल्यूसैंण में ही कराया जाए, जिस पर उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मृतकों का पोस्टमार्टम यहीं करा दिया गया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह पीड़ित परिजनों के साथ हैं।
PicsArt 06 17 12.59.01
बताते चलें कि 16 जून की रात्रि सिलोगी से अमोला गांव जाते हुए मैक्स वाहन के बड़ेथखाल मेें खाई में गिर जाने से वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी।
Next Post

नरकोटा:  भूस्खलन की चपेट मे आने से कार और निर्माणाधीन  सामुदायिक शौचालय ध्वस्त

नरकोटा:  भूस्खलन की चपेट मे आने से  कार और निर्माणाधीन  सामुदायिक शौचालय ध्वस्त संदीप भटकोटी/रुद्रप्रयाग, मुख्यधारा     भूस्खलन की चपेट मे आने कार और निर्माणाधीन  सामुदायिक शौचालय ध्वस्त दो दिनों से लगातार बारिश के चलते आज तड़के जिला  मुख्यालय […]
narkot 1

यह भी पढ़े