Header banner

ग्राफिक एरा में 9/11 टेरर अटैकिंग की फोटो प्रदर्शनी आतंकवाद के खिलाफ एक होने का संदेश देती है तस्वीर : जोशी

admin
joshi

देहरादून/मुख्यधारा

11 सितम्बर ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में चल रही 9/11 टेरर अटैक की फोटो प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और लोकप्रिय कन्ट्री म्यूजिक सिंगर बाॅबी कैश अमेरिका के वल्र्ड ट्रेड टावर में आज ही के दिन 20 साल पहले हुए आंतकी हमले से जुड़ी कुछ एतिहासिक तस्वीरे देखने पहंुचे। मशहूर स्पोट्स फोटोग्राफर कमल शर्मा की खींची इन तस्वीरों को देखने के बाद मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह तस्वीर 9/11 टेरर अटैक की वृस्तिृत जानकारी देने के साथ-साथ पूरे विश्व को आंतकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश भी देती है। 20 साल पहले अमरिका में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद आज फिर अफगानिस्तान में वैसी ही शक्तियां सक्रिया हैं। आज जरूरत है कि पूरा विश्व एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लें।

9/11 के समय कमल शर्मा घटनास्थल के बेहद करीब थे और पूरा दिन इस दर्दनाक हादसे की फोटो खींचते रहे। प्रदर्शनी में लगी सभी तस्वीरें कमल शर्मा ने फिल्म रोल कैमरे से ली थी जिन्हें काफी मक्सद के बाद वापस रिस्टोर किया गया है।

इस प्रदर्शनी का आयोजन ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय और अंग्रेजी समाचार पत्र गढ़वाल पोस्ट के साथ मिलकर करा रहा है। गढ़वाल पोस्ट के संपादक और संस्थापक सतीश शर्मा, ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय की प्रो. वाईस चांसलर डा. ज्योति छाबड़ा, रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, विभागाध्यक्ष और छात्र-छात्राए इस मौके पर मौजूद रहे।

 

यह भी पढें:…तो आज कौन विधायक हो रहे हैं भाजपा में शामिल! राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने किया ट्वीट

 

यह भी पढें: दु:खद : विकासनगर में तीन नन्हें बच्चों के साथ शक्तिनहर में कूदी महिला

 

यह भी पढें: पिथौरागढ़ : गुलदार की खाल के साथ एक महंत समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में वन कर्मियों को मिली सफलता

 

यह भी पढें: Big breaking : गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल। गत दिवस विजय रूपाणी ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा

 

Next Post

CM धामी ने टिहरी जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए की कई घोषणाएं

टिहरी/मुख्यधारा टिहरी विधान सभा क्षेत्र बौराड़ी स्टेडियम का विस्तारीकरण एवं निकासी की व्यवस्था, खण्डोगी जाखनीधार में पचास बेड के आयुष अस्पताल की अतरिक्त धनराशि की स्वीकृति, नई दिहरी में बांध विस्थापितों के लिए एक्स्ट्रा स्पेस की स्वीकृति होगी, विधान के […]
Pushkar Singh Dhami

यह भी पढ़े