Header banner

महाराज ने धर्मपुर विधानसभा की सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माण के लिए दी स्वीकृति

admin
maharj

देहरादून/मुख्यधारा

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री घोषणा एवं राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर की कुछ सड़कों के चौड़ीकरण एवं निर्माण के लिया अनुमोदन दे दिया। शीघ्र ही शासनादेश जारी होते ही उन पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री घोषणा एवं राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर की सड़कों के चौड़ीकरण, नाले को भूमिगत करने नाली के निर्माण आदि को हरी झंडी देते हुए पत्रावली शासन को प्रेषित कर दी है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही शासनादेश जारी होने के पश्चात सड़कों का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के वार्ड संख्या 88 मेहूवाला में ऋषिबिहार, आइटीबीपी के पीछे नाले को भूमिगत कर सड़क चौड़ीकरण (द्वितीय चरण) जिसकी लागत 188.79 लाख को स्वीकृति दे दी है।

लोनिवि मंत्री महाराज ने राज्य योजना के अंतर्गत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में ही वार्ड संख्या-89 तथा वार्ड संख्या-90 में 204.26 लाख की लागत के

दुर्गा विहार, हरभजवाला, कुमांऊनी बस्ती, नंदा एनक्लेव, तुन्तोवाला, चंद्रताल, विष्णु माया एनक्लेव, तथा नीलवाला में मार्ग एवं नाली निर्माण के द्वितीय चरण को भी स्वीकृति प्रदान कर पत्रावली शासन को भेज दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शासनादेश जारी होते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढें: सहायक लेखाकार परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न। 662 पदों के लिए की गई ऑनलाइन परीक्षा

 

यह भी पढें: बड़ी खबर : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा। तीन नए कार्यकारी अध्यक्ष बने

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग : यहां वाहन के ऊपर पहाड़ी से गिरा भारी बोल्डर। आठ लोग जख्मी

 

यह भी पढें: बड़ी खबर : मोबाइल फूड लैब में ब्रांडेड फूड आइटम, मिल्क प्रोडक्ट एवं चिली पाउडर, धनिया पाउडर सहित 9 नमूने परीक्षण में पाए गए फेल

Next Post

44 राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होगा रोजगारपरक पाठ्यक्रम : धनसिंह

25 कॉलेजों में फिजिक्स, मैथ्स के साथ पढ़ाया जायेगा कम्प्यूटर साइंस 1 अक्टूबर से उच्च शिक्षण संस्थानों में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र नवम्बर माह में आयोजित होंगे विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह   देहरादून/मुख्यधारा सूबे के 44 राजकीय कॉलेजों में […]
dhan singh rawat 1

यह भी पढ़े