यमकेश्वर/मुख्यधारा
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अब कोई भी विद्यार्थी गरीबी के कारण शिक्षा जैसे अमूल्य धन ग्रहण करने से वंचित नहीं रहेगा। ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए उत्तराखंड प्रमुख संगठन के अध्यक्ष एवं द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख आगे आए हैं। महेंद्र राणा अब तक यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के 1400 जरूरतमंद बच्चों को गोद ले चुके हैं। अब इन बच्चों की समस्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने सहित उनकी फीस देने की देने की जिम्मेदारी श्री राणा ने ली है। अपने इस बेहतरीन कार्य के लिए वे चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं और यमकेश्वर क्षेत्र में उनकी खूब सराहना की जा रही है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने यहां ऐतिहासिक पहल की है। उनके द्वारा यमकेश्वर विधान सभा के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के 1400 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया जाना दर्शाता है कि श्री राणा का संकल्प कितना दृढ़ है।
इसी कड़ी में आज महेन्द्र राणा द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के मोहनचट्टी स्कूल और नीलकंड में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामाग्री जिसमे नोटबुक, पेन, स्कूल बैग, ड्रेस, जूते एव फीस का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों से चर्चा कर उन्हें भविष्य में समाज में कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया, ताकि ये बच्चे समाज को एक नई रोशनी और दिशा प्रदान कर सके।
महेन्द्र राणा द्वारा पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों से महसूस कियाजा सकता है कि का शिक्षा एवं बच्चों के प्रति उनका किस कदर लगाव है। इससे पूर्व विकासखण्ड द्वारीखाल के 350 बच्चों को उनके द्वारा गोद लिया गया। यही नहीं अपने पुराने विंकासखण्ड क्षेत्र कल्जीखाल में भी वे कई बच्चों को गोद लेकर उनका जीवन संवार चुके हैं।
महेन्द्र राणा बताते हैं कि जब तक उनके क्षेत्र से अशिक्षा समाप्त नहीं हो जाती, तब तक वेे चौन से नहीं बैठेंगे, क्योंकि अगर आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं तो आप उसके पूरे परिवार को शिक्षित कर रहे हैं। इसी ध्येय को लेकर महेन्द्र राणा ने हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा उपलब्ध कराना अपना उद्देश्य बनाया है।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : भाजपा विधायक महेश जीना पर देर रात हमला, घायल
यह भी पढ़े : ‘हॉट मॉड मिसेस इंडिया’ बनकर पौड़ी गढ़वाल की ममता ने किया उत्तराखंड को गौरवान्वित
यह भी पढ़े : Big Breaking : ये रहे धामी कैबिनेट के महत्त्वपूर्ण फैसले
यह भी पढ़े : एक नजर : जानिए 30 अक्टूबर को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का कौन सा सपना हो रहा साकार