देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 सुखवीर सिंह संधू ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार उत्तराखंड में अब सौ फीसदी क्षमता के साथ विवाह समारोह कोविड नियमों का पालन करते हुए संपन्न हो सकेंगे। साथ ही कोचिंग संस्थान भी सौ प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज भी चलती रहेंगी। सभी राजनैतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह का आयोजन भी सौ फीसदी क्षमता के साथ हो सकेंगे।
इसके अलावा सभी जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, स्पा, सलून, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम आदि व इनसे संबंधी सभी गतिविधियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सौ फीसदी क्षमता के साथ किया जा सकेगा।
खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल के मैदान सभी खिलाड़ियों के ट्रेनिंग भी सौ फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों भी अब सौ फीसदी क्षमता के साथ संचालन हो सकेगा। हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाना भी आवश्यक होगा।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : CM धामी ने टिहरी में किया 95 करोड़ 46 लाख की योजनाओें का लोकार्पण व शिलान्यास
यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : चकराता क्षेत्र में वाहन खाई में गिरा। 13 की मौत
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : कुमायूं मंडल के ऊधमसिंहनगर में स्थापित होगा एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र