ऊधमसिंहनगर/मुख्यधारा
बीती रात्रि उधमसिंहनगर के गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक और मारुति वैन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए उधमसिंहनगर, गदरपुर पुलिस द्वारा एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिशाल पेश की गई।
उधमसिंहनगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 5 नवंबर की रात्रि 11.10 बजे गूलरभोज मोड थाना गदरपुर पर एक ट्रक दस टायरा संख्या UP21CN-5795 व मारुति वैन UK06BB-0495 की आपस में भिड़ंत हो गई। जिस पर थाना गदरपुर से प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र साह व उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जनता की मदद से वैन में फंसे लोगों को निकाल कर 108 से तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
घायल हुए लोगों में ड्राइवर लंबामड़ा निवासी सफदर अली पुत्र अहमद हुसैन निवासी उम्र लगभग 30 वर्ष शामिल हैं।
गंभीर घायलों में अमित पाठक पुत्र दीवान पाठक उम्र 33 वर्ष,
शांति पाठक उम्र 30 वर्ष, रिद्धि पाठक उम्र 12 साल, रीति पाठक, रोली पाठक उम्र 14 साल शामिल हैैं।
घायलों को गौतम हॉस्पिटल रुद्रपुर में डॉक्टर द्वारा रेफर किया गया, जिनका इलाज चल रहा है।
जेसीबी की मदद से वैन को थाना परिसर पर सुरक्षित खड़ा किया गया। ट्रक को हाइड्रा की मदद से सड़क किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू किया गया।
इस प्रकार गदरपुर पुलिस की सक्रियता से घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर एक मिसाल पेश की गई जिसे खतरे की संभावना को भी कुछ हद तक कम किया जा सका। स्थानीय ग्रामीण पुलिस की सक्रियता की खूब सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढें : बड़ी खबर : देखें पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर ‘आप’ के कर्नल कोठियाल क्या बोले
यह भी पढें : बड़ी खबर : पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी अब आएगी पहाड़ के काम, रुकेगा पलायन : PM मोदी