Header banner

ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने पर देहरादून के उपनिरीक्षक सनोज कुमार निलम्बित

admin
images 33

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून निवासी डॉ0 पीयूष मित्तल ने बीती 25 नवम्बर को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने बताया कि 04 नवम्बर को शिवाजी धर्मशाला के पास उनके ससुर को दो व्यक्तियों ने तेजी और लापरवाही से स्कूटी से टक्कर मारकर गिरा दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था और साथ में एक दुकान से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज भी निकाल कर दिए, जिसमें पुलिस को अभियुक्तों का फोटो भी मिल गया था, परंतु अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

गंभीर घटना होने पर भी उसका संज्ञान न लेने, अभियोग देर से पंजीकृत करने और कार्यवाही करने में विलम्ब करने पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उपनिरीक्षक सनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पुलिस अधीक्षक, नगर से प्रकारण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया गया।

अशोक कुमार ने कहा कि अपराध के घटित होने पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने पर पुलिस से वैधानिक कार्यवाही हेतु अनुरोध करता है। पीड़ित को रिलीफ मिले, इसके लिए पुलिस द्वारा विधि अनुसार तत्काल थाने पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित व्यक्ति को वैधानिक सहायता उपलब्ध कराते हुए अपराधियों के विरुद्ध तत्परता से शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे पीड़ित का पुलिस पर विश्वास बना रहे और आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बने। समय-समय पर पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी होते रहते हैं, इसके बावजूद एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है, जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Post

बड़ी खबर: CM वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ेंगे जनता से। मोबाइल वाहन के जरिये टू-वे कम्युनिकेशन के माध्यम से भी होगी जन समस्याओं की सुनवाई

देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों की को भी मिलेगी संवाद की सुविधा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमत्री ई-यात्रा के अन्तर्गत मोबाइल वैन के जरिये वर्चुअल माध्यम से जनता से जुड़ने के लिए व्यवस्थाओं […]
1638544645080

यह भी पढ़े