नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
मोरी के सौड़ गांव में गत दिवस अनुसूचित जाति बस्ती में अचानक आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया। मकान के अलग-अलग कमरों में तीन भाइयों के परिवार रहते थे।
सूचना पर राजस्व पुलिस अग्निशमन व मोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सांकरी के सौड़ गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में अमित लाल के मकान से आग व धूएं के लपटे उठते देख। ग्रामीणों ने किसी तरह मौके पर पंहुच कर एक घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना दिन के वक्त हुई और लोग घरों में ही थे, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
आग की सूचना पर पुरोला व बड़कोट से अग्निशमन दल व राजस्व टीम पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई, किंतु दलों के पंहुचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
आग से अमित लाल पुत्र चिच्यारू, रामलाल पुत्र चिच्यारू चिच्यारू पुत्र झूंसू का जो एक ही मकान में तीन कमरों में रहते थे, का मकान जल कर राख हो गया।
राजस्व उप निरीक्षक अनील असवाल ने बताया कि आग से घर में रखा खाद्यान्न, कपड़े व गहने जलकर राख हो गया, नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसको जिला अधिकारी को भेजा जाएगा। कड़क ठंड में हुई इस दुखद घटना के बाद तीनों भाइयों के परिवार के सम्मुख मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है।
यह भी पढें: Breaking: प्रदेश में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं
यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध
यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!