Header banner

दुःखद: मोरी के सौड़ गांव में आग लगने से एक मकान जलकर राख, तीन भाइयों के सम्मुख मुसीबतों का पहाड़ खड़ा

admin
1642345174840

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

मोरी के सौड़ गांव में गत दिवस अनुसूचित जाति बस्ती में अचानक आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया। मकान के अलग-अलग कमरों में तीन भाइयों के परिवार रहते थे।

सूचना पर राजस्व पुलिस अग्निशमन व मोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सांकरी के सौड़ गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में अमित लाल के मकान से आग व धूएं के लपटे उठते देख। ग्रामीणों ने किसी तरह मौके पर पंहुच कर एक घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना दिन के वक्त हुई और लोग घरों में ही थे, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।

आग की सूचना पर पुरोला व बड़कोट से अग्निशमन दल व राजस्व टीम पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई, किंतु दलों के पंहुचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

आग से अमित लाल पुत्र चिच्यारू, रामलाल पुत्र चिच्यारू चिच्यारू पुत्र झूंसू का जो एक ही मकान में तीन कमरों में रहते थे, का मकान जल कर राख हो गया।

राजस्व उप निरीक्षक अनील असवाल ने बताया कि आग से घर में रखा खाद्यान्न, कपड़े व गहने जलकर राख हो गया, नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसको जिला अधिकारी को भेजा जाएगा। कड़क ठंड में हुई इस दुखद घटना के बाद तीनों भाइयों के परिवार के सम्मुख मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है।

 

यह भी पढें: Breaking: प्रदेश में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं

यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध

 

यह भी पढें: विधानसभा चुनाव: पौड़ी के पांच सीएम व यमकेश्वर के चार भाजपा विधायक भी नहीं बना पाए सिंगटाली पुल। भुगतना पड़ेगा खामियाजा!

 

यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!

 

यह भी पढें: सियासत: किशोर को ‘किशोर’ ठहराने के फेर में कहीं टिहरी में उपाध्याय के साथ न खिल जाए ‘कमल’! 

 

यह भी पढें: …तो भाजपा के एक दर्जन विधायकों के कटेंगे टिकट! रिपोर्ट कार्ड में फिसड्डी विधायकों के मन में धुकधुकी

Next Post

सियासत: उक्रांद के इस जिताऊ प्रत्याशी ने की चुनाव न लड़ने की घोषणा। हो गए षड्यंत्र का शिकार

सल्ट/मुख्यधारा एक ओर भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में अन्य दलों से भी अपने दल में जिताऊ प्रत्याशियों को शामिल कराकर चुनाव मैदान में उन पर दांव लगा रहे हैं, वहीं उत्तराखंड क्रांति दल […]
1642350299774

यह भी पढ़े