सियासत: उक्रांद के इस जिताऊ प्रत्याशी ने की चुनाव न लड़ने की घोषणा। हो गए षड्यंत्र का शिकार - Mukhyadhara

सियासत: उक्रांद के इस जिताऊ प्रत्याशी ने की चुनाव न लड़ने की घोषणा। हो गए षड्यंत्र का शिकार

admin
1642350299774

सल्ट/मुख्यधारा

एक ओर भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में अन्य दलों से भी अपने दल में जिताऊ प्रत्याशियों को शामिल कराकर चुनाव मैदान में उन पर दांव लगा रहे हैं, वहीं उत्तराखंड क्रांति दल है कि अपने धरातल पर काम करने वाले अच्छे खासे जनाधार वाले नेताओं के साथ न्याय न कर उनकी घोर उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसे में उक्रांद के जिताऊ प्रत्याशी दल से छिटक रहे हैं व अन्य दलों के लिए इन सीटों पर जीतने का अवसर पैदा हो रहा है।

1642350328277

उत्तराखंड क्रांति दल के सल्ट विधानसभा क्षेत्र से तेजतर्रार नेताओं में शुमार नेता राकेश नाथ ने दल पर अपने साथ हो रहे भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मैं इस भेदभाव से बहुत आहत हूं और दुखी हूं, क्योंकि पर्दे के पीछे से षड्यंत्र चल रहा है। मेरी राह में हर कदम पर कील और कांटे बिछाए जा रहे हैं। बावजूद मैं किसी के खिलाफ कुछ भी बोलने से परहेज करता हूं, क्योंकि मैं केवल उक्रांद और राज्य के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की खातिर ऐसा करने के लिए मजबूर हूं।

सल्ट विधानसभा क्षेत्र में बड़े जनाधार वाले जमीनी नेता के रूप में पहचान रखने वाले राकेश नाथ ने कहा है कि मैंने अपनी पीठ पर खंजर के कई वार झेलने पर भी मैं चुप रहा, क्योंकि उत्तराखंड के ऐसे दर्जनों युवा उनकी मुहिम से उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़ रहे थे, ऐसे में वह भला यह मुहिम अधूरी कैसे छोड़ सकते थे।

1642350275470

राकेश नाथ ने आरोप लगाया कि बीती 21 दिसंबर को प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम न आने के पीछे बड़ी साजिश है। इसके अलावा 27 दिनों बाद भी उनका नाम विधानसभा प्रत्याशी के लिए फाइनल ना होना यह कोई सीधी व सरल बात नहीं है। वह जमीनी स्तर पर यूकेडी के लिए रात दिन एक कर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपना खून पसीना बहाया है, किंतु उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है।

राकेश नाथ ने कहा कि दल के भीतर कई लोग अपने षड्यंत्र व मुहिम में सफल हुए हैं। वे जीत गए और मैं हार गया। अगर मेरे चुनाव न लड़ने से उक्रांद का भला होता है तो मुझे चुनाव लड़ना भी मंजूर है। अब भगवान बद्री विशाल न्याय करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ पुराने दीमकें बार-बार उनके प्रयास को विफल कर देती हैं। इन पुरानी दीमकों ने वृक्ष को खोखला कर दिया है।

राकेश नाथ ने उत्तराखंड क्रांति दल के समर्थकों व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे सल्ट विधानसभा चुनाव से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि वे उक्रांद को छोड़ रहे हैं।

पढ़ें सल्ट विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार उक्रांद नेता राकेश नाथ की पीड़ा

 

1642350503850 1642350556003

 

FB IMG 1642350066156

यह भी पढें: Breaking: प्रदेश में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं

यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध

 

यह भी पढें: विधानसभा चुनाव: पौड़ी के पांच सीएम व यमकेश्वर के चार भाजपा विधायक भी नहीं बना पाए सिंगटाली पुल। भुगतना पड़ेगा खामियाजा!

 

यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!

 

यह भी पढें: सियासत: किशोर को ‘किशोर’ ठहराने के फेर में कहीं टिहरी में उपाध्याय के साथ न खिल जाए ‘कमल’! 

 

यह भी पढें: …तो भाजपा के एक दर्जन विधायकों के कटेंगे टिकट! रिपोर्ट कार्ड में फिसड्डी विधायकों के मन में धुकधुकी

Next Post

Big breaking: हरक सिंह को भाजपा ने दिया करारा झटका। 6 साल के लिए किया बर्खास्त

देहरादून/मुख्यधारा इस वक्त उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हरक सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी ने 6 वर्षों के लिए बर्खास्त कर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया है। इस प्रकार […]
images 70

यह भी पढ़े