मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए अगले दो दिन काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, जहां पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के लिए चल रहे सस्पेंस की स्थिति खत्म होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार देहरादून में 19 मार्च को विधान मंडल दल की बैठक बुलाई गई है। जिसके लिए सभी जीते हुए विधायकों को 19 मार्च को दून पहुंचने के लिए कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार (Uttarakhand) देहरादून में 19 मार्च को विधान मंडल दल की बैठक होनी है। जिसके बाद 20 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्र बताते हैं कि सीएम का नाम पर तो पहले ही मुहर लगा दी गई है और अब औपचारिकता शेष है। (Uttarakhand) देहरादून में आयोजित विधान मंडल दल की बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा नव निर्वाचित विधायकों को यह जानकारी दी जाएगी।
बताते चलें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में 10 मार्च को मतगणना हुई थी, जिसमें भाजपा के 47 विधायक निर्वाचित हुए। हालांकि इस चुनाव में सीएम के चेहरे रहे पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। इसके बाद पार्टी का समीकरण गड़बड़ा गया। यही कारण है कि सीएम का नाम फाइनल करने में देहरादून से लेकर पार्टी हाईकमान के पसीने छूट गए।
बहरहाल अब प्रदेश के जनमानस की उत्तराखंड (Uttarakhand) का मुख्यमंत्री किस नेता को बनाया जाता है, इसको लेकर बेसब्री और बढ़ गई है।
यह भी पढें: …तो उत्तराखंड में सीएम के लिए Anil baluni के नाम पर लग सकती है मुहर!
यह भी पढें: Uttarakhand: कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को डीबीटी से मिलेगा जूते व बैग की धनराशि
यह भी पढें: ब्रेकिंग: यहां रोडवेज (roadways) की बस में लगी आग से बाल-बाल बचे यात्री। देखें video