रुद्रप्रयाग। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह के निर्देशन के क्रम में आज दिनांक 3 अप्रैल को प्रभारी कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट व वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाई द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रांतर्गत गांव गांव जाकर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने व कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही गांव के असहाय बेसहारा गरीब व्यक्तियों को जिनका कोई रोजी-रोटी का जरिया नहीं है, को राशन वितरित किया गया।
इन लोगों को मिला राशन
(1) चंद्रकला पत्नी स्वर्गीय बुद्धि राम निवासी रुद्रप्रयाग (2) धर्मेंद्र पुत्र नकली निवासी रामनगर रुड़की हाल मजदूर रुद्रप्रयाग (3) संजय पुत्र फूल सिंह निवासी रामनगर रुड़की हाल मजदूर रुद्रप्रयाग (4) बादल पुत्र साहब सिंह निवासी रामनगर रुड़की हाल मजदूर रुद्रप्रयाग (5) सूरत सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी भगवानपुर हरिद्वार हाल मजदूर रुद्रप्रयाग (6) रेशा पत्नी अजय पाल निवासी नर कोटा रुद्रप्रयाग (7) गणेशी देवी पत्नी राकेश सिंह रावत ग्राम रामपुर खाकरा रुद्रप्रयाग (8) सरिता देवी पत्नी राजेंद्र सिंह रामपुर खाकरा (9) अमित पुत्र जयपाल सिंह निवासी खाकरा (10) अनिता पुत्री मोहन सिंह निवासी खाकरा रुद्रप्रयाग (11) मुजाहिद पुत्र माजोद्दीन निवासी किशनगंज बिहार उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
इस मौके पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने संकल्प लिया कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा प्यासा न रहे।