Header banner

अंदाज-ए-मुलाकात : सीएम योगी-धामी की हंसी मजाक वहीं पीएम मोदी और ममता की चाय पार्टी बनीं चर्चा में, देखिए तस्वीरें

admin
IMG 20220430 WA0002

शंभू नाथ गौतम

राजनीति के मैदान में ऐसे अवसर बहुत ही कम होते हैं जब अलग-अलग दलों के नेता एक दूसरे से आपस में खूब गर्मजोशी के साथ मिलते हुए दिखाई देते हैं। मौका था आज राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जस्टिस सम्मेलन का। इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और 25 प्रदेशों के मुख्य न्यायाधीश शामिल हुए। ‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। ‌‌‌‌

 

IMG 20220430 WA0005 1

सम्मेलन में अलग-अलग राजनीतिक दलों के मुख्यमंत्री एक दूसरे से खूब गर्मजोशी और हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दिए। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जुगलबंदी पूरे कार्यक्रम में सुर्खियों में रही। सीएम योगी और धामी पूरे कार्यक्रम में पास-पास सीट पर बैठे। ‌‌‌‌इस दौरान एक दूसरे से खूब बातें करते हुए दिखाई दिए। ‌वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएम योगी सीएम धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकातें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।

IMG 20220430 WA0003

राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी शामिल थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चाय पार्टी सोशल मीडिया पर चर्चा में रही। वहीं ममता बनर्जी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दूसरे के प्रति अभिवादन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

IMG 20220430 WA0006

कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। ‌पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान जजों से न्यायिक प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की अपील की। पीएम ने जेल में बंद अंडर ट्रायल कैदियों के लिए हाईकोर्ट के जजों और राज्य सरकारों से खास अपील की । प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय और भी ज्यादा खास है। यह आयोजन ऐसे समय मे हो रहा है जब देश आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मना रहा है।

IMG 20220430 WA0004

जब हमारी आजादी के 100 साल पूरे हों तब एक ऐसी न्याय व्यवस्था बनाई जाए, जो बेहतर हो। इसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, केंद्रीय कानून मंत्री और सभी 25 हाईकोर्ट्स के चीफ जस्टिस भी मौजूद थे। ऐसी कॉन्फ्रेंस 5 साल के बाद आयोजित की गई है। इस दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी की चाय पर मुलाकात ने सभी का ध्यान खींचा। ऐसे ही सीएम योगी और ममता बनर्जी का एक दूसरे के करीब सम्मान भाव भी चर्चा में रहा।

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी ks chauhan को मिला गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान

नई दिल्ली में यंग उत्तराखंड संस्था द्वारा आयोजित यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड 2022 कार्यक्रम में किया गया सम्मानित नई दिल्ली/देहरादून  उत्तराखंड की प्रवासी संस्था “यंग उत्तराखंड ” ने आज नई दिल्ली में आयोजित “यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड,2022 कार्यक्रम ” में […]
1651333241467

यह भी पढ़े