टिहरी। जनपद टिहरी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां टिहरी झील (tehri dam) के रेतीले दलदल में एक ग्रामीण फंस गया है। ऐसे में वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। अब हैलीकॉप्टर ही एकमात्र सहारा है, जिसकी मदद से रेस्क्यू कर ग्रामीण को बचाया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ के समीप आज मणिगांव का एक ग्रामीण टिहरी झील (tehri dam) के रेतीले दलदल की चपेट में आ गया। जिससे वह उसमें फंस गया है। काफी प्रयासों के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पा रहा है।
सूचना पर एसडीआएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, किंतु उस जगह पर दलदल ऐसा है कि वहां कोई भी जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। यही नहीं रस्सी के सहारे भी उसे निकालना संभव नहीं हो पा रहा है। मौके पर रेस्क्यू टीमों के साथ ही ग्रामीण भी भारी संख्या में जमा हो गए हैं और सभी लोग संकट में घिरे ग्रामीण को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी सूचना भेज दी गई है। अब वहां से अनुमति मिलते ही हैलीकॉप्टर से दलदल में फंसे ग्रामीण को रेस्क्यू किया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि कितनी जल्द जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे ग्रामीण को टिहरी झील (tehri dam) के रेतीले दलदल से रेस्क्यू किया जाता है! फिलहाल सभी लोग ग्रामीण को सुरक्षित निकालने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।