ऋषिकेश। आज तीर्थनगरी ऋषिकेश का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जहां अमृतमयी मां गंगे (ganga ji) के तट पर बैठकर कुछ लोग सुरापान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा रहा है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा (ganga ji) घाट पर गंगाजी (ganga ji) के पास बैठक कुछ युवा शराब पी रहे हैं। ऐसा करके ये लोग भारतीय संस्कृति और परंपराओं की धज्जियां उड़ाते हुए मां गंगा (ganga ji) का भी घोर अपमान कर रहे हैं।
इन युवाओं की इस धूर्तता को देख पास में ही खड़े एक पंडित जी से रहा नहीं गया और उन्होंने लट्ठ हाथ में उठाई और इन चारों युवाओं की जमकर धुलाई कर डाली। पंडित जी का यह अंदाज सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
बताते चलें कि देश-विदेश से प्रतिवर्ष लाखों लोग तीर्थनगरी ऋषिकेश में योग-ध्यान और अध्यात्म की खोज में आते हैं। ऐसे में इस तरह की हरकतें करने वाले कुछ मनचले लोगों का इस तरह की हरकतों का उन पर काफी खराब असर पड़ता है।
इससे पहले भी कई मनचले पर्यटक ऋषिकेश व हरिद्वार में गंगाजी (ganga ji) में बैठकर शराब, बियर व हुक्का गुडग़ुड़ाते धरे जा चुके हैं।