हिंदी पत्रकारिता दिवस विशेष (Hindi Journalism Day) : कलम से शुरू होकर डिजिटल तक हर मिशन पर डटा है 'चौथा स्तंभ' - Mukhyadhara

हिंदी पत्रकारिता दिवस विशेष (Hindi Journalism Day) : कलम से शुरू होकर डिजिटल तक हर मिशन पर डटा है ‘चौथा स्तंभ’

admin
IMG 20220530 WA0003

शंभू नाथ गौतम

आज हम एक ऐसे मिशन के बारे में बात करेंगे, जिसने दुनिया को जागरूक करने के साथ समाज में नई अलख जगाई। परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हों, यह अपने मिशन से कभी पीछे नहीं हटा। 196 साल पहले कलम से शुरू हुई यह यात्रा डिजिटल तक आ पहुंची है।

आज हिंदी भाषी पत्रकारों के लिए बेहद खास दिन है। आज 30 मई है। इस तारीख को देश में ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ (Hindi Journalism Day) मनाया जाता है। पत्रकारिता को समाज का आईना भी कहा जाता है।‌

Screenshot 20220530 113442 Gallery

हिंदी पत्रकारिता (Hindi Journalism Day) ने अब तक के लंबे सफर में कई कालखंडों के साथ उतार-चढ़ाव देखें हैं। देश में इसे लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ भी माना जाता है। हालांकि पिछले एक दशक से पत्रकारिता का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है। ‌

आज भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में पत्रकारिता डिजिटल के रूप में समाहित हो गई है। यानी यह पत्रकारिता पूरी तरह से ‘फटाफट’ हो गई है। संसार के किसी कोने में घटित कोई घटना चंद मिनटों में हमारे पास पहुंच जाती है। अब यह तेज गति वाली पत्रकारिता बन गई है, ऑनलाइन जर्नलिज्म, वेब आधारित है।

Screenshot 20220530 113500 Gallery

मौजूदा समय में सूचना का आदान-प्रदान बहुत फास्ट होने लगा है। डिजिटल पत्रकारिता में सभी प्रकार की न्यूज, फीचर एवं रिपोर्ट संपादकीय सामग्री आदि को इंटरनेट के जरिए वितरित किया जाता है। इसमें सामग्री को ऑडियो और वीडियो के रूप में प्रसारित किया जाता है। इसमें सामग्री को नवीन नेटवर्किंग तकनीकी के सहयोग से प्रसारित करते हैं।

वर्तमान समय में पत्रकारिता का स्वरूप बदला, काम करने का अंदाज बदला, कलेवर बदला, लेकिन इसकी ‘विश्वसनीयता’ आज भी देश और दुनिया में कायम है। ‘इसके साथ सोशल मीडिया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

आज बड़े मीडिया संस्थानों के साथ न्यूज पोर्टल भी पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाने में हर मोर्चे पर डटे हुए हैं’। हिंदी पत्रकारिता (Hindi Journalism Day) ने एक लंबा सफर तय किया है।

अब आइए पत्रकारिता का इतिहास जान लेते हैं।

30 मई 1826 को हिंदी पत्रकारिता (Hindi Journalism Day) की शुरुआत बंगाल से हुई थी

भारत में हिंदी पत्रकारिता (Hindi Journalism Day) की शुरुआत बंगाल से हुई थी। यूपी के कानपुर निवासी पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता (जब कलकत्ता) से 30 मई 1826 में प्रथम हिंदी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरंभ किया था। उदन्त मार्तण्ड का शाब्दिक अर्थ है ‘समाचार-सूर्य।’ अपने नाम के अनुरूप ही उदन्त मार्तण्ड हिंदी की समाचार दुनिया के सूर्य के समान ही था। यह पत्र ऐसे समय में प्रकाशित हुआ था, जब हिंदी भाषियों को अपनी भाषा के पत्र की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन किया गया। हिंदी पत्रकारिता (Hindi Journalism Day) की शुरुआत करने वाले जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में विशेष सम्मान है। पैसों की तंगी की वजह से ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन बहुत दिनों तक नहीं हो सका। आखिरकार 1927 के आखिरी में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया। इसके बाद देश में कई अखबारों का प्रकाशन शुरू हो गया।

पत्रकारिता ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश में 196 वर्ष पहले शुरू हुए इस मिशन पर लोगों की ‘विश्वसनीयता’ आज भी बरकरार है। उदन्त मार्तण्ड की याद में हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाता है।

Screenshot 20220530 113506 Gallery

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भी रहती है। पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है। न्यायपालिका, कार्यपालिका और व्यवस्थापिका के साथ पत्रकारिता जुड़ी हुई है। किसी भी देश को सरकार चलाने में पत्रकारिता का भी बड़ा योगदान है। चाहे परिस्थितियां कितनी भी जटिल क्यों न‌ हो, लोगों को सूचना पहुंचाने के लिए पत्रकार मौके पर एक ‘योद्धा’ की तरह डटे रहते हैं।

आज हिंदी पत्रकारिता (Hindi Journalism Day) के अवसर पर उन महान पत्रकारों को नमन, जिन्होंने उस काल की जटिल परिस्थितियों में इस पेशे की शुरुआत की थी।

 

यह भी पढें : Rajyasabha election: कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन नेताओं को दिया गया टिकट

 

यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) के लिए घोषित किए नाम, उत्तराखंड से कल्पना सैनी को प्रत्याशी बनाकर चौंकाया

 

यह ही पढें:  महत्वपूर्ण खबर: उत्तराखंड में अपात्र राशनकार्ड (ration card) धारक अब 30 जून 2022 तक जमा करा सकेंगे अपना कार्ड। जानिए कौन होंगे ‘पात्र’ और कौन ‘अपात्र’

 

यह भी पढें: video: …तो विधायक (mla durgeshwar lal) की इसलिए शिकायत कर रहे हैं पुरोला SDM !

Next Post

बड़ी खबर: ब्लाॅक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव को हाई पावर कमेटी गठित। एक माह में शासन को सौंपेगी रिपोर्ट #satpal maharaj

पंचायततीराज मंत्री सतपाल महाराज (satpal maharaj) के निर्देशों के क्रम में हो रही इस दिशा में पहल देहरादून। पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पंचायततीराज मंत्री सतपाल महाराज (satpal maharaj) ने जिला पंचायत […]
1653903074365

यह भी पढ़े