Header banner

दु:खद: टिहरी का लाल देश सेवा करते हुए जम्मू-कश्मीर में शहीद (shaheed)

admin
FB IMG 1654222926882

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के लिए जम्मू कश्मीर से दुखद खबर आ रही है, जहां एक जवान शोपियां में शहीद (shaheed) हो गए हैं। इस दुखद खबर के बाद प्रदेशभर सहित जनपद में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के पंडोली, हड़ियाना, नैलचामी गांव के निवासी प्रवीन सिंह भारतीय सेना में 15 गढ़वाल राइफल में बतौर जवान तैनात थे। बताया गया कि कल हुई मुठभेड़ में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वे शोपियां में शहीद (shaheed) हो गए।

इस दुखद खबर के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन, आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा’।

1654225067229

इसके अलावा वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी जवान के शहीद होने पर गहरा दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

जवान की शहादत पर घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह ने भी दुख जताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए मेरी विधानसभा के पंडोली, हड़ियाना नैलचामी गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत (shaheed) पर शत्-शत् नमन!

आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!

Screenshot 20220603 075158 Facebook

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: इन आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल (transfer)

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि के विरुद्ध भ्रामक खबरें चलाने वालों पर होगी कार्यवाही: कुलपति Prof. Sunil Joshi

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (samrat prithviraj) ‘टैक्स फ्री’। cm dhami ने ट्वीट कर दी जानकारी। यूपी-एमपी में भी हो चुकी है घोषणा

Next Post

बिग ब्रेकिंग champawat bye-election: चंपावत से बीजेपी के लिए अच्छी खबर। 54121 मतों से सीएम धामी (cm dhami) आगे, जीत की औपचारिक घोषणा बाकी

चंपावत/मुख्यधारा जनपद चंपावत से भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर आ रही है। यहां उपचुनाव champawat bye-election की मतगणना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। अब उनकी जीत की औपचारिक घोषणा […]
FB IMG 1654232011867

यह भी पढ़े