Header banner

ब्रेकिंग : आपदा प्रबंधन (Disaster Management) में मीडिया की भूमिका पर बोले विशेषज्ञ : मीडिया के माध्यम से जनता के बीच न जाएं प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा करने वाली सूचनाएं

admin
a1
  • आपदा के दौरान मीडिया की होती है अहम भूमिका
  • आपदा प्रबंधन (Disaster Management) में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

देहरादून। सचिवालय परिसर स्थित आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र सभागार में शनिवार को आपदा प्रबंधन (Disaster Management) में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित की गयी।

इस अवसर पर अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया की भूमिका आपदा (Disaster Management) के दौरान अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाती है। मीडिया तथा आपदा प्रबंधन तंत्र का समन्वय जरूरी है।

अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला ने बताया कि भू-वैज्ञानिक व भौगोलिक परिस्थितियों के साथ ही मौसम सम्बन्धित विषमता उत्तराखण्ड को कई आपदाओं के प्रति अत्यन्त संवेदनशील बनाती हैं और इनके कारण प्रत्येक वर्ष जन-धन की भारी क्षति होती है। आपदाओं से होने वाली इस क्षति को जन-जागरूकता के द्वारा कम किया जा सकता है। आपदा उपरान्त किये जा रहे राहत, बचाव एवं पुनर्वास सम्बन्धित कार्यों के प्रचार-प्रसार से प्रभावित जन समुदाय का मनोबल बनाये रखने में मीडिया सहयोगी की भूमिका निभा सकता है।

a2

कार्यशाला में सूचनाओं के तीव्र प्रेषण तथा मीडिया प्रबन्धन पर विशेष बल दिया गया तथा कवरेज के दौरान मीडिया अपने कर्तव्य का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ लोकहित की निजता को सुरक्षित रखते हुए कर सके, इस पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया।

आपदा (Disaster Management) के समय मीडिया की भूमिका खासी अहम हो जाती है। मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ऐसी सूचनाएं जानी चाहिए, जिससे प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा न हों। चूंकि दैवीय आपदा जैसी घटनायें आकस्मिक रूप से होती है, अतः इन घटनाओं में कम से कम जान-माल का नुकसान हो, इसके लिये जन जागरूकता के साथ तथ्यों की सही जानकारी आम जनता तक पहुंचना जनहित के लिये जरूरी होती है।

मीडिया कार्यशाला में वक्ताओं ने इस पर भी ध्यान देने की जरूरत बतायी कि आपदा प्रबंधन से जुड़े लोगों के नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय, साथ ही आपदा प्रबंधन (Disaster Management) से सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी समय समय पर मीडिया को उपलब्ध करायी जाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

इस मौके पर नोडल अधिकारी सूचना मनोज श्रीवास्तव, प्रभारी समाचार दूरदर्शन राघवेश पाण्डे, अनुपम त्रिवेदी, सुभाष गुप्ता तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

यह भी पढें: Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में शह-मात जारी: सरकार और शिवसेना बचाने के लिए उद्धव का मंथन, शिंदे के समर्थन पत्र पर भाजपा एक्टिव  

 

यह भी पढें: इमरजेंसी (Emergency) के 47 साल : 21 महीनों तक नागरिकों की आजादी कैद में रही, खत्म कर दिए गए थे मौलिक अधिकार

 

यह भी पढें: शिक्षा विभाग (Transfer) : सहायक अध्यापकों (एल.टी.) के स्थानांतरण, देखें सूची

Next Post

ब्रेकिंग: योगी सरकार ने यूपी के इन आईएएस अधिकारियों के किए तबादले (IAS Transfer), देखें लिस्ट

मुख्यधारा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आईपीएस के बाद 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर(IAS Transfer) कर दिए हैं। शनिवार शाम को इसके शासनादेश भी जारी कर दिए गए। जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में गोरखपुर के सीडीओ और […]

यह भी पढ़े