देहरादून/मुख्यधारा
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी वर्षा (Weather alert) का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत आगामी 23 जुलाई तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
संभावित बारिश को देखते हुए नैनीताल, टिहरी, चंपावत व देहरादून जिले में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12वीं तक सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
देहरादून मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट (Weather alert) के अनुसार 20 जुलाई को उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की संभावना जताई है।
इसको देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 20 जुलाई बुधवार को नैनीताल, टिहरी, चंपावत व देहरादून जनपद में समस्त शासकीय, अद्र्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा एक से कक्षा 12 तक) के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है, जबकि प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, सभी शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/ अन्य कार्मिक निर्धारित समय के अनुसार अपने-अपने विद्यालयों एवं कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। इसका उल्लंघन की दशा में कार्यवाही भी की जा सकती है।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: शासन ने इन आईएएस अधिकारियों के दायित्व में किया फेरबदल (IAS Transfer)
यह भी पढें: ब्रेकिंग: यहां आपसी विवाद में पुलिसकर्मी (Police) ने अपने ही साथियों को मारी गोली, तीन जवान की मौत