चमोली। उत्तराखंड में मौसम विभाग की भारी से बहुत भारी बारिश के बीच चमोली जनपद में बादल फटने (Cloud brust) की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि जहां पर बादल फटने की जानकारी आ रही है, वहां पर आबादी क्षेत्र नहीं था। ऐसे में आपदा से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के घांघरियां के पास बादल फटने (Cloud brust) की घटना प्रकाश में आई है। सुरक्षा के मद्देनजर हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है।
एसडीआरएफ के डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार बादल फटने की सूचना के बाद हेमकुंड जाने वाले लगभग 32-33 यात्रियों को रोका गया है। इसके अलावा जो यात्री हेमकुंड साहिब पहले ही पहुंचे हुए हैं, वे ढंूढा पुल के रास्ते लौट सकते हैं।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने गुरुवार 21 जुलाई को जनपद में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
बताते चलें कि मानसून की आपदा में आज सुबह रुद्रप्रयाग जनपद के नारकोटा में एक निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिर जाने से वहां काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गइ्र्र, जबकि 6 मजदूर घायल हो गए थे।
यह भी पढें: दुःखद: यहां बच्चे को स्कूल छोड़कर घर जा रही महिला की गुलदार (Guldar) ने ली जान