Header banner

ब्रेकिंग: डीजीसीए का फरमान, स्पाइसजेट के विमान (SpiceJet-planes) आठ सप्ताह के लिए 50% ही उड़ान भर सकेंगे

admin
IMG 20220727 WA0020

मुख्यधारा

पिछले दिनों देश में स्पाइसजेट के विमानों(SpiceJet-planes) में आई खराबी को लेकर डीजीसीए ने कड़ा एक्शन लेते हुए नया फरमान जारी किया है। डीजीसीए ने 8 सप्ताह के लिए स्पाइसजेट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स को उड़ान भरने का आदेश दिया है।

18 दिनों के अंदर स्पाइसजेट के विमानों(SpiceJet-planes) में 8 बार तकनीकी खराबी आई थी। जिसके बाद डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस जारी किया था। सरकार ने भी राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट के विमानों की स्पॉट चेकिंग की थी।

बता दें कि हाल के दिनों में स्पाइस जेट(SpiceJet-planes) में कई तकनीकी खामियों की शिकायतें आतीं रहीं हैं। डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा कि स्पाइसजेट कई पैमानों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाया। स्पॉट चेकिंग के दौरान खामियां पाईं गईं। एजेंसी ने कहा कि स्पाइस जेट के खिलाफ कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सेवा जारी रहे।

आपको बता दें कि पिछले 20 दिनों के अंदर स्पाइस जेट (SpiceJet-planes) के आठ विमानों में तकनीकी खामियां पाईं गईं।

IMG 20220727 WA0021 IMG 20220727 WA0022

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: ये रहे कैबिनेट (cabinet) बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra singh rawat) ने uksssc भर्ती घोटाले पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात

 

यह भी पढें : video : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दुर्घटना (accident lachhiwala), बाइक सवार ने टोल कर्मी महिला को मारी जोरदार टक्कर  

 

 यह भी पढें : स्याह हकीकत: (सौंग घाटी saung ghati) : घुत्तु क्षेत्र की गर्भवती महिला ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म, अभी तक नहीं पहुंची सड़क

Next Post

ब्रेकिंग: ये रहे कैबिनेट (cabinet) बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित हुई कैबिनेट (cabinet) बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 36 प्रस्ताव आए, जिसमें सभी प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लग गई है। मुख्य बिंदु 1. योजना आयोग, राजपत्रित […]
IMG 20220727 WA0027

यह भी पढ़े