Header banner

अपराध : सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने वाला ‘यूट्यूबर’ बॉबी कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) इस बार फंसा बुरी तरह

admin
IMG 20220812 WA0004
  • सोशल मीडिया में बॉबी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, एक में प्लेन के अंदर सिगरेट और दूसरे में देहरादून की सड़क पर शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने दिए जांच के आदेश, यूट्यूब पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई।

अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर आए दिन विवादों में रहने वाला बॉबी कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) इस बार बुरी तरह फंस गया है। इसकी पहचान यूट्यूबर पर के तौर पर होती है। एक बार फिर इनके दो वीडियो सोशल मीडिया चर्चा में बने हुए हैं। वायरल हुए इन दोनों वीडियो में हजारों यूजर्स ने विरोध जताया है।

बता दें कि एक वीडियो में वह बीच सड़क पर कुर्सी डालकर शराब पीते नजर आ रहा है, तो दूसरे में प्लेन में सीट पर लेटकर स्मोकिंग करते हुए।

प्लेन में स्मोंकिंग की हरकत पर एक्शन लेते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं देहरादून में बीच सड़क पर बैठकर बॉबी कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) के शराब पीने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। उत्तराखंड के डीजीपी आशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। हालांकि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों वीडियो कब-कब शूट किए गए। लेकिन इस बार कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) की मुश्किल बढ़ गई है।

बता दें कि बॉबी कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाले बॉबी कटारिया 5 साल पहले 2017 में उस वक्त अचानक सुर्खियों में आए जब गुरुग्राम और फरीदाबाद में बॉबी ने पुलिस के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया। वे विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सीधे पुलिस को धमकी और गाली देते थे। काफी समय तक यह कैंपेन चला। उसके बाद बॉबी कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) के खिलाफ गुरुग्राम और फरीदाबाद में केस भी दर्ज हुए और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। फिर भी बॉबी कटारिया ने अपनी गलत आदतों में सुधार नहीं किया।

फेसबुक- इंस्‍टाग्राम पर हैं 14 लाख से अधिक फॉलोअर

इस बार सोशल मीडिया यूजर्स भी बॉबी कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) की हरकतें देख काफी गुस्‍से में हैं। वह पहले भी रसूख दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर चुका है। सोशल मीडिया अकाउंट से अक्‍सर ही वह खुद को सेलिब्रिटी के तौर पर पेश करता है। फेसबुक पर उसके 8 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं‌। इंस्‍टाग्राम पर 6 लाख 30 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर हैं। दोनों ही अकाउंट वेरिफाइड है।

वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर बॉबी कटारिया (‘YouTuber’ Bobby Kataria) ने सफाई भी दी है, उसने कहा कि यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया था। कहां बना, कैसे वायरल हुआ, इस बात की जानकारी नहीं है।

 

यह भी पढें : भारी नुकसान : उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश में 24 लाख रुपये से भरा एटीएम बह गया, 8 दुकानें भी बहीं

Next Post

ब्रेकिंग : देहरादून में पुलिस निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले, देखें सूची (police transfer)

देहरादून/मुख्यधारा जनपद देहरादून में बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के तबादले (police transfer) कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने इस संबंध में स्थानांतरण आदेश जारी किया है। पुलिस की इस ट्रांसफर सूची […]

यह भी पढ़े