भारी नुकसान : उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश में 24 लाख रुपये से भरा एटीएम बह गया, 8 दुकानें भी बहीं - Mukhyadhara

भारी नुकसान : उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश में 24 लाख रुपये से भरा एटीएम बह गया, 8 दुकानें भी बहीं

admin
Picsart 22 08 11 15 30 27 095

मुख्यधारा/उत्तरकाशी 

पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मैदान से लेकर पहाड़ो तक तबाही मचा रखी है। बुधवार की रात हुई बारिश ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।

कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। पीएनबी की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे। इसकेे अलावा 2 सुनार की दुकानें, 1 खाने का होटल, 1ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, 1 टेलर की दुकान व एक अन्य दुकान भी मूसलाधार बारिश में बह गई।

इधर गंगा घाटी में भी धरासू और सिलक्याराके बीच कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलबा आया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है। वहीं, अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों को खतरा बना हुआ है।

पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आस पास के मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान की खबरें हैंं। जिले में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित है। जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं राजधानी देहरादून में भी बुधवार पूरी रात बारिश होती रही। जिसके वजह से आज देहरादून की सड़कों पर जहां जहां जलभराव के साथ जाम भी लगा हुआ है।

देहरादून जिले के विकासनगर और कालसी में नदियों रौद्र रूप में बह रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों काफी डरे हुए हैंं। विकासनगर और कालसी के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून के आधा दर्जन चौकी प्रभारियों पर इस मामले में गिरी गाज, SSP ने किया लाइन हाजिर

 

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (accident) : यहां कार खाई में गिरी, चालक लापता। नदी में बहने की संभावना

Next Post

दिल्ली में मुलाकात : सीएम धामी ने ऋषभ पंत को उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किया सम्मानित

मुख्यधारा उत्तराखंड के सबसे सफल क्रिकेटरों में शुमार टीम इंडिया के बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में मुलाकात की। सीएम धामी ने 1 दिन पहले बुधवार को ऋषभ पंत को देहरादून […]
IMG 20220811 WA0009

यह भी पढ़े