पौड़ी/मुख्यधारा
प्रदेश कांग्रेस (Congress) उत्तराखंड आंदोलन की तरह एक बार फिर पौड़ी से अन्याय का प्रतिकार करेगी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मनीष खंडूड़ी और पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत आज पौड़ी पंहुच रहे हैं। इसके साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पौड़ी पहुंचने की सूचना है।
केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत बताते हैं कि एसडीएम तहसील पौड़ी ही नहीं, हर तहसील के सैकड़ों लड़कों के प्रमाण पत्र न बनने से वे भर्ती में शामिल नहीं हो पाए हैं, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।
मनोज रावत ने मुख्यधारा को बताया कि एसडीएम (एक प्रशासनिक अधिकारी) के मुंह से उत्तर प्रदेश के जमाने के पुलिसिया शब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पौड़ी आकर देखते हैं कि एसडीएम साहब के लॉकअप में कितनी जगह है?
पूर्व विधायक श्री रावत ने सभी कांग्रेस जनों (Congress) से अपील की है कि वे पौड़ी पहुंचें और नितिन बिष्ट जैसे क्रांतिकारी साथी के समर्थन में खड़े हों।
मनोज रावत ने बताया कि कांग्रेस अग्निवीर परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के प्रमाण पत्र समय पर न बनने पर उनके साथ तहसील जाकर प्रमाण पत्रों को जल्दी बनाने की मांग करने वाले नितिन बिष्ट से प्रशासन द्वारा किए गए दुव्र्यवहार करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी एवं युवक कांग्रेस पौड़ी के साथ जिलाधिकारी/तहसील कार्यालय पौड़ी में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जता रहे हैं।