Header banner

आक्रोश : आज पौड़ी में गरजेंगे कांग्रेसी (Congress), तहसील पौड़ी के SDM के अभद्र व्यवहार से हैं आक्रोशित

admin
FB IMG 1661137209834

पौड़ी/मुख्यधारा

प्रदेश कांग्रेस (Congress) उत्तराखंड आंदोलन की तरह एक बार फिर पौड़ी से अन्याय का प्रतिकार करेगी।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मनीष खंडूड़ी और पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत आज पौड़ी पंहुच रहे हैं। इसके साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पौड़ी पहुंचने की सूचना है।

केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत बताते हैं कि एसडीएम तहसील पौड़ी ही नहीं, हर तहसील के सैकड़ों लड़कों के प्रमाण पत्र न बनने से वे भर्ती में शामिल नहीं हो पाए हैं, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।

मनोज रावत ने मुख्यधारा को बताया कि एसडीएम (एक प्रशासनिक अधिकारी) के मुंह से उत्तर प्रदेश के जमाने के पुलिसिया शब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पौड़ी आकर देखते हैं कि एसडीएम साहब के लॉकअप में कितनी जगह है?

पूर्व विधायक श्री रावत ने सभी कांग्रेस जनों (Congress) से अपील की है कि वे पौड़ी पहुंचें और नितिन बिष्ट जैसे क्रांतिकारी साथी के समर्थन में खड़े हों।

मनोज रावत ने बताया कि कांग्रेस अग्निवीर परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के प्रमाण पत्र समय पर न बनने पर उनके साथ तहसील जाकर प्रमाण पत्रों को जल्दी बनाने की मांग करने वाले नितिन बिष्ट से प्रशासन द्वारा किए गए दुव्र्यवहार करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी एवं युवक कांग्रेस पौड़ी के साथ जिलाधिकारी/तहसील कार्यालय पौड़ी में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जता रहे हैं।

 

IMG 20220822 WA0019

यह भी पढें : Disaster: आपदा से जूझ रहे यमकेश्वर के इस गांव की नहीं ले रहा कोई सुध। गांव को जोड़ने वाला मार्ग जमींदोज। संकट में ग्रामीण

Next Post

video : ...जब उत्तराखंड के इस विधायक की गदेरे पार करते वक्त हो गई हालत पतली। यहां स्कूली बच्चों की जान खतरे में!!

उत्तरकाशी/मुख्यधारा आजकल सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी जनपद से संबंधित ज्वलंत सवालों से घिरे पहाड़ों की हकीकत बयां करने वाले दो वीडियो (video) आपदा के समान तैर हो रहे हैं। ये (video) सरकार व शासन-प्रशासन को सीधा आईना दिखाने का काम […]
1661151088139

यह भी पढ़े