हरिद्वार/मुख्यधारा
हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत जहरीली शराब पीने के बाद हुई सात लोगों की मौत के प्रकरण से हड़कंप मच गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सक्रियता दिखाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी पथरी व तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर जनपद हरिद्वार के लक्सर के अंतर्गत ग्राम फूलगढ एवं शिवगढ थाना पथरी में हुई जनहानि पर लक्सर, हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टाफ की लापरवाही एवं गंभीर शिथिलता पाई गई है। इस पर लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए संयुक्त आबकारी गढवाल मंडल देहरादून कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहरीली शराब पीने के बाद हुई सात लोगों की मौत पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में तीन पुलिस कांस्टेबल व पथरी थाना प्रभारी पर गाज गिर गई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पंचायत चुनाव के तीन प्रत्याशियों को भी हिरासत में लिया गया है। इस कारवाई में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार एवं कांस्टेबल राकेश नेगी, संदीप व पंकज कुमार को सस्पेंड किया गया है।
इस प्रकरण में एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रकरण की गहनता से पड़ताल करने में जुट गई है। क्षेत्र में कच्ची/जहरीली शराब बेचने वाले तंत्र तक पहुंचने के लिए सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।