देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC के पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सख्त निर्देशों पर वांछित चल रहे ईनामी दो अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार करने में एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ को दो लाख का ईनामी सादिक मूसा व एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव के लखनऊ व इसके आसपास के क्षेत्रों में आने की गुप्त सूचना मिली। इस पर उत्तराखंड से एसटीएफ की एक टीम को वहां भेजा गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की एसटीएफ भी इस मोर्चे के लिए अलर्ट हो गई।
इस अभियान में आज शाम को दोनों ईनामी अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने लखनऊ पॉलीटेक्निक चौक से गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही उत्तराखंड की एसटीएफ टीम वहां पहुंची, गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को उनके हवाले कर दिया गया।
दोनों बड़े अभियुक्तों के गिरफ्तार होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में अब कई रहस्यों का खुलासा हो सकता है। ये दोनों काफी समय से एसटीएफ को चकमा दे रहे थे। जिनकी धरपकड़ के लिए जोर-शोर से अभियान चल रहा था।