देहरादून। गत एक ही दिन में नौ कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद आज एक नया मामला एम्स ऋषिकेश से सामने आया है। अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है।
बताया गया कि उक्त युवक महाराष्ट्र से आया है। वह एम्स में आया था। उसके लक्षणों के आधार पर उसका सेंपल लिया गया और वह पॉजीटिव आया है। उसे एम्स में भर्ती कर दिया गया है।
प्रदेश के लिए सबसे चिंताजनक यह है कि पिछले 10 मई से लेकर आज १७ मई तक ही २५ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यह आंकड़े ठीक वैसे ही बढ़ रहे हैं, जैसे उम्मीद की जा रही थी। इन मामलों में सभी मामले बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। अब चूंकि रैंडम सेंपलिंग भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है।
अब तक कोरोना ने हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में लिया। यानि कि 11-11 साल का बच्चा भी तो बुजुर्ग भी, लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इसकी चपेट में 25, 30 व 35 साल के स्वस्थ युवा भी आए हैं। ऐसे में सभी के लिए सतर्कता बरतना और जरूरी हो जाता है।
बहरहाल, प्रदेश सरकार ने इससे निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हुई हैं। बार्डर प्रवेश करते ही रेंडम सेंपलिंग लिया जाना इस बात को और पुख्ता करता है।
घर वापसी करने वाले प्रवासी उत्तराखंडीे डीजीपी का यह संदेश जरूर पढ़ें, नहीं तो हो सकती है ये दिक्कत
Sun May 17 , 2020