Header banner

गुड न्यूज :Nagar Panchayat Purola ने 148.84 लाख की योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को किया समर्पित

admin
nagar nigam

गुड न्यूज: नगर पंचायत पुरोला(Nagar Panchayat Purola) ने 148.84 लाख की योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को किया समर्पित

  • रास्तों के चौड़ीकरण व इंटरलॉकिंग टाइल कार्यो सहित बस-टेक्सी स्टैंड का किया लोकार्पण।

  • पुरोला-नौगांव मोटर रोड में 209.20 लाख के पार्किंग निर्माण का किया शिलान्यास।

  • बरफियालाल जुवांठा स्मारक स्थल पर उनकी 80 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह में लाखों की योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने रविवार को पूर्व मंत्री स्व0 बरफियालाल जुंवाठा की 80 वीं जयंती पर उनकी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नव वर्ष के उपलक्ष्य में नगर क्षेत्र के 148.84 लाख रूपए से रास्तों के चौड़ीकरण व इंटर लाकिंग टायल कार्यो से तैयार रास्तों, सड़कों व वाहन पार्किंग का लोकार्पण सहित 209.20 लाख रुपये की बस व टेक्सी पार्किंग का शिलान्यास भी किया।

यह भी पढ़े : याचिकाओं पर हुई सुनवाई : केंद्र सरकार की ‘नोटबंदी (demonetisation)’ के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, 5 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला

नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने 35 लाख रुपए की लागत से तैयार सिंचाई डिवीजन आफिस से सीएचसी सड़क व 51 लाख रुपये से निर्मित छाडा खड से जीएमवीएन रेस्ट हाउस तक सड़क व 62 लाख रुपए लागत से तैयार बस व टैक्सी स्टैंड पार्किंग का लोकार्पण किया वंही दूसरी ओर 209 लाख से अधिक लागत से बनने वालीं टेक्सी/बस पार्किंग का भी शिलान्यास कर बहुत जल्दी जनता को समर्पित करने का संकल्प लेते हुए क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया।

यह भी पढ़े : कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। DFO ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश

नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार देने को होटल,रेडीमेट गारमेंट्स किराना,लघुद्योग व्यवसाय शुरू करने को पहले ही 40 दुकानों से अधिक का आवंटन किया गया है वहीं अब बस व टैक्सी स्टैंड पार्किंग निमार्ण से जाम से लोगों को छुटकारा मिल जायेगा व बाजार में भीड़ भडाका भी कम है जायेगा।
नेगी ने कहा कि नगर के अधिकांश आंतरिंक सड़कों,गलियों को इंटर लॉकिंग टायल बिछाकर दूरस्त कर दिया गया है तथा सातों वार्डों में नालियों व गलियों के मरम्मत का काम जारी है।नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने स्व0 बरफिया लाल जुंवाठा को यादकर नगर क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों को स्वर्गीय जुवांठा के सपनों को पूरा करना बताया।

Covid 19- कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है वैक्सीन की बूस्टर डोज

इससे पूर्व जुवांठा के पुत्र पूर्व विधायक राजेश जुवांठा समेत क्षेत्र के भाजपाइयों,कांग्रेसियों समेत विभिन्न पार्टियों के लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुंवाठा के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान,शिव प्रसाद नौटियाल,धर्म सिंह नेगी रोजी सिंह सौंदाण,प्यारे लाल हिमानी श्यामसिंह चौहान,बलदेव नेगी,भुवनेश्वर उनियाल,बलदेव सिंह रावत,धीरपाल रावत,जयेंद्र रावत,गोपाल कैंतूरा,बलदेव सिंह असवाल,बिहारी लाल शाह,जगदीश गुसाईं,कौशल्या भंडारी नारायणी चौहान,सुलोचना,लायवीरी देवी,सुभाष नेगी,चमन, अमित नौटियाल आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। DFO ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश

Next Post

नितिका नेगी के लिए देवदूत बने कैबिनेट मंत्री Ganesh Joshi, मंत्री ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

नितिका नेगी के लिए देवदूत बने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi), मंत्री ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल देहरादून/मुख्यधारा नव वर्ष के पहले दिन देर शाम अपने कैंप कार्यालय से निजी आवास जाते समय कालिदास रोड में कैबिनेट मंत्री […]
nikita

यह भी पढ़े