पटवारी (Patwari) पेपर लीक मामले में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लगाया मिलीभगत का आरोप, पुतला फूंका
सरकार पर लगाया मिलीभगत का आरोप
पुरोला संवाददाता/मुख्यधारा
पटवारी पेपर लीक मामले को लेकर शुक्रवार को पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार पर भर्ष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।
गत 8 जनवरी को हुए पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर शुक्रवार को पुरोला में कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष जयेंद्र रावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है यह पटवारी भर्ती परीक्षा में साफ हो गया है।
नगर अध्यक्ष जयेंद्र रावत ने कहा कि अभी uksssc पेपर लीक का मामला ठंडा भी नही हुआ कि अब सरकार के लाख दावों के बावजूद पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया जिससे कि साफ जाहिर हो रहा है कि इस पूरे मामले में सरकार की संलिप्तता दर्शित होती है उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए तभी प्रदेश के युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ न्याय होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में जगदीश गुंसाई,देबेन्द्र नोटियाल, बिहारी लाल शाह,दिनेश खत्री,सुरेन्द्र नेगी,प्रशांत नेगी,आशीष नेगी,राजपाल रावत,ओमप्रकाश रावत,धीरेन्द्र नेगी आदि कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dhami cabinet की बैठक में लिए गए अहम फैसले