Header banner

दु:खद हादसा (Car fell in Tons river) : यहां टौंस नदी में गिरी कार, चार लोगों के डूबने से दर्दनाक मौत

admin
IMG 20230319 WA0008

दु:खद हादसा : यहां टौंस नदी में गिरी कार (Car fell in Tons river), चार लोगों के डूबने से दर्दनाक मौत

 विकासनगर /मुख्यधारा

आज रविवार सुबह विकासनगर क्षेत्र से एक दु:खद हादसे की खबर आ रही है, जहां उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर एक नदी के टौंस नदी में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस सूचना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: …तो राजीव भरतरी (Rajeev Bhartari) पर कार्रवाई कर सकती है सरकार!

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर से हिमाचल के चौपाल क्षेत्र में जा रही एक कार कोटी त्यूनी मार्ग पर मिनस पुल के नजदीक अचानक अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते खाई में गिरते हुए टौंस नदी में जा समाई। जिससे वाहन में सवार चार लोगों के डूबने से मौत हो गई। सूचना पर समीपवर्ती ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और पानी में डूबे चारों को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक काफी दे हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का मामला नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 58 के तहत सदन में उठाया

वहीं कालसी क्षेत्र से राजस्व विभाग की टीमें व पुलिस व एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहंच रही हैं। उक्त चारों लोगों हिमाचल प्रदेश के चौपाल क्षेत्र के नेरवा निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Next Post

Dwarikhal BDC Meeting: द्वारीखाल बी.डी.सी. बैठक में छाये रहे PWD, PMGSY, राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग व पेयजल विभाग के मुद्दे

Dwarikhal BDC Meeting: द्वारीखाल बी.डी.सी. बैठक में छाये रहे PWD, PMGSY, राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग व पेयजल विभाग के मुद्दे प्रमुख महेंद्र राणा बोले: जनप्रतिनिधियों के सवालों का रा सप्ताह में निस्तारण करें अधिकारी द्वारीखाल/मुख्यधारा विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित […]
IMG 20230319 WA0015

यह भी पढ़े