एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर मोरी तहसील मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित, आम जन को बताई सरकार की उपलब्धियां
नीरज उत्तराखंडी/मोरी
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम के अंर्तगत तहसील मोरी मुख्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी जनता को प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने राज्य सरकार की नीतियों,निर्णयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं जन समस्या के समाधान के संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वही पीएमजीएसवाई विभाम के अधिकारी के उपस्थित न होने से सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही ।
शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 31 शिकायतें दर्ज की गई । राजस्व विभाग 4,पीएमजीएसवाई 3,बाल विकास 1,लोनिवि 8,शिक्षा विभाग 2,विद्युत 3,पर्यटन 1,युवा कल्याण 2,वन व पशुपालन 1-1कृषि 3,तथा जिला पंचायत व उद्यान विभाग से संबंधित एक-एक शिकायत दर्ज हुई। वहीं अधिकांश शिकायतें मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में पंचायती राज विभागने 100 परिवार रजिस्टर10 जन्म प्रमाण 5 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। समाज कल्याण ने10 वृद्धा पेंशन, एक विधवा पेंशन, 1 दिव्यांग पेंशन का फार्म जारी किए। कृषि विभाग ने कारपेट हाइड्रोक्लोराइड,साइपरमैथ्रीन,नीम आयल ग्लुट्रैप की विक्री की साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी दी।
उद्यान विभाग द्वारा फ्रेंच बीन, भिंडी,लौकी, करेला तोरई, कद्दू आदि के बीज किसानों को वितरित किए। पीएम आवास के अंतर्गत 2021-22में 306,2022-23में 533 आवास स्वीकृति किए गए ।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 5 स्वयं सहायता समूह को9 लाख रूपये के सहायता चैक वितरित किए गये।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार , परियोजना निदेशक रमेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी देवानन्द शर्मा,बीडीओ राजेन्द्र प्रसाद जोशी, डाक्टर रमेश चन्द्र आर्य, र्ईश्वन्त सिंह,राजेन्द्र रावत,राजेन्द्र राणा,दर्शन रावत,सोवेन्द्र सिंह,किशोर राणा, मौजूद रहे।