देहरादून। उत्तराखंड के सभी जिलों को कुछ दिन पहले ऑरेंज जोन में शामिल किया गया था, लेकिन रोजाना बड़ी तेजी से बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए एक बार फिर से नैनीताल जनपद को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल में अब तक लगभग 260 पॉजीटिव मामले आ चुके हैं। इसको देखते हुए एहितियात के तौर पर जनपद को रेड जोन में बदल दिया गया है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में कोरोना मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है। ऐसे में जिले को फिलहाल ग्रीन जोन कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य ग्यारह जनपद ऑरेंज जोन में ही बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित युवक की मौत
यह भी पढ़ें : सरकार के प्रवक्ता के स्ट्रॉक से भंवर में फंसी उत्तराखंड कांग्रेस
यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : प्रवासियों को रोजगार देने की जमीनी हकीकत और उसका आधार